अपनी बात

मीडियाकर्मी स्वतंत्रता दिवस समारोह के अनुरुप ड्रेस पहनकर समारोह स्थल पर आएं, परेड के दौरान दौड़ न लगाएं, राष्ट्रगान के समय सावधान की मुद्रा में रह राष्ट्रगान का सम्मान करें – राजीव

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी ने राज्य के सभी समाचार पत्रों के सम्पादकों, ब्यूरो प्रमुखों, आकाशवाणी, दूरदर्शन, न्यूज एजेंसियों, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया व वेब मीडिया से जुड़े संवाददाताओं व छायाकारों को पत्र लिख स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 के अवसर पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना, हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है। समारोह का कवरेज करनेवाले मीडियाकर्मियों, विशेष कर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामैन/छायाकार से यह अपेक्षा की जाती है कि राष्ट्रगान के समय एक ही स्थान पर रहकर राष्ट्रगान का सम्मान करें।

उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि राजकीय समारोह स्थल पर मीडिया की सुविधा के लिए मीडिया गैलरी अथवा स्थल चिह्नित करते हुए सुविधाजनक पोडियम का निर्माण कराया जाता है। मीडियाकर्मियों से अपेक्षा की जाती है कि निर्धारित स्थल के दायरे में रहते हुए समारोह का कवरेज करें। परेड के दौरान निर्धारित स्थान से बाहर जाकर इधर-उधर दौड़ते हुए समारोह का कवरेज न करें।

उन्होंने इसके साथ ही राजकीय समारोह में भाग लेनेवाले मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया है कि समारोह के अनुरुप ड्रेस में निर्धारित स्थान पर रहते हुए कार्यक्रम का कवरेज सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मीडिया संस्थानों से उपरोक्त बातों पर ध्यान देने तथा अपने स्तर से निदेशित करने की भी बात कही है। इधर आईपीआरडी के इस पत्र को देख/पढ़ बुद्धिजीवियों ने इसकी जमकर सराहना की है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रगान का सम्मान तो हर एक को करना चाहिए। इसमें गलत कुछ भी नहीं।