झामुमो-झाविमो की चुनाव आयोग से मांग, गढ़वा के भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और दूसरी ओर झाविमो की केन्द्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह ने रांची में अलग-अलग बयान जारी कर चुनाव आयोग से मांग की, कि वो गढ़वा के भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी के नामांकन को तत्काल प्रभाव से रद्द करें, क्योंकि उनके लिए प्रयुक्त होनेवाली एवं निर्वाचन कार्यालय द्वारा अनुमोदित गाड़ी से करीब 30 लाख रुपये की राशि बरामद हुई, जो चुनाव को प्रभावित करने के लिए थी।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि पांच चरणों में अनुष्ठित होने वाले झारखण्ड राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों के निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए अकूत काला धन से प्रबुद्ध मतदाताओं को प्रलोभित करने की योजना तैयार कर रखी है।

इस योजना के उदाहरण स्वरुप कल दिनांक 20 नवम्बर 2019 को पलामू जिले के चैनपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत चैनपुर थाना क्षेत्र में 80, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी के चुनाव प्रचार कार्य के लिए अनुमोदित वाहन महिन्द्रा बोलेरो एसयूवी निबंधन संख्या जेएच03आर 9842 से 29 लाख 98 हजार रुपये जब्त कर वाहन को अपने कब्जे में रखने का कार्य किया।

यह वाहन 80, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत की गई थी। विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों के निर्वाचन में व्यय सीमा अधिकतम 28 लाख निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई है। यह अधिकतम सीमा भी प्राप्त करने के स्रोत एवं खर्च के ब्यौरे की जानकारी निर्वाचन आयोग के संज्ञान एवं अनुमति पर ही निर्धारण होगी।

लगभग 30 लाख रुपये अघोषित तौर पर एक प्रत्याशी द्वारा उसके एक प्रचार वाहन से प्राप्त होती है, तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि 80, गढ़वा निर्वाचन क्षेत्र भाजपा द्वारा कितनी बड़ी संख्या में अघोषित नकद राशि का उपयोग कर प्रबुद्ध जनों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रलोभन के रुप में वितरित करने का कार्य किये जाने की योजना है।

विदित हो कि विगत 15 नवम्बर 2019 को भाजपा नेतृ राजकुमारी देवी के जमशेदपुर स्थित आवास से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा ढाई करोड़ रुपये से भी ज्यादा की राशि, कई किलो सोने-चांदी के गहने, करोड़ों रुपये के निवेश के कागजात, बॉण्ड आदि बरामद किये गये थे। राजकुमारी  सत्तारुढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के नेतृ है, एवं उन्हें भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेतृत्व का संरक्षण प्राप्त है। भाजपा नेतृ का निवास साकची थाना क्षेत्र में हैं, जो जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में स्थित है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास है।

अतः झामुमो की मांग है कि झारखण्ड विधानसभा साधारण निर्वाचन 2019 को भाजपा के काले धन को कारगर स्वरुप में प्रतिबंधित कर संपूर्ण चुनाव को प्रलोभन मुक्त, सरकारी प्रभाव मुक्त तथा निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जाय, गढ़वा विधानसभा में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी के आदर्श चुनाव आचार संहिता का दुरुपयोग कर बड़ी मात्रा में अघोषित नकद राशि के स्पष्ट उपलब्ध साक्ष्य पर विचार कर उनके अभ्यर्थी के रुप में प्राप्त उम्मीदवारी को तत्काल प्रभाव से रद्द की जाय।

इधर झारखण्ड विकास मोर्चा की केन्द्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह ने भी गढ़वा भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी के नामांकन को रद्द करने की मांग की हैं। सुनीता सिंह का कहना है कि चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि गढ़वा की घटना तो एक बानगी है, दरअसल भाजपा पूरे राज्य में धनबल की सहारे सत्ता प्राप्त करने का काम शुरु कर दी है, क्योंकि जनता जानती है कि इस सरकार ने पांच वर्षों में जनविरोधी कार्य छोड़ कुछ दुसरा किया ही नहीं।