अपनी बात

झारखण्ड में NDA नेता चुनाव के मूड में, जनता को ग्रिप में लेने के लिये अपना रहे तरह-तरह के हथकंडे, कोई संकल्प यात्रा पर निकला तो कोई स्टूडेंट एक्सप्रेस बस सेवा किया शुरु

हमारे देश या राज्य में विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं को ज्यादातर बुद्धि चुनाव आने के कुछ महीने पहले प्रबल हो जाती हैं या यों कहे कि खुलने लगती हैं। वे अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए एक से एक निर्णय लेने लगते हैं। जनता को भी लगता है कि उसका नेता कितना उसके उपर ध्यान दे रहा है, इसलिए वो क्यों नहीं, अगली बार भी, उसे ही अपना जनप्रतिनिधि बनायें। जरा देखिये न। एनडीए के नेताओं को क्या हो रहा है, कोई संकल्प यात्रा पर निकल गया है तो कोई स्टूडेंट के लिए स्टूडेंट एक्सप्रेस बस सेवा चलाने लगा है।

नारा क्या दिया तो पढ़ेगा ‘सिल्ली विधानसभा, बढ़ेगा सिल्ली विधानसभा।’ अब सवाल उठता है कि यही सद्बुद्धि 2020 से लेकर 2023 के जुलाई महीने तक क्यों नहीं आई? किस चीज का इंतजार हो रहा था, क्या इन पौने चार सालों में सिल्ली के बच्चे के लिए बस सेवा या अन्य सेवा उपलब्ध थी? दरअसल न तो एक-दो बसों के चला देने से किसी विधानसभा के बच्चे का उद्धार होना है और नहीं चलाने से कोई नुकसान होना है। जो मुफ्त में सारी सुविधा चाहते हैं, उनके लिए तो कुछ कहना ही नहीं हैं, और जो अपनी मेहनत से अपनी तकदीर बनाना चाहते हैं, अपना इतिहास खुद गढ़ना चाहते हैं तो उनके लिए विकल्प भी बहुत सारे हैं।

सिल्ली से रांची आने के लिए मुरी जंक्शन और सिल्ली से ही कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें दोनों बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं और इसी प्रकार रांची जंक्शन से सिल्ली व मुरी जाने के लिए कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। जिसका इस्तेमाल पहले से यहां के विद्यार्थी करते रहे हैं और आगे भी करेंगे, क्योंकि रेलवे से यात्रा करना इनके लिए सुगम और सहज भी है। पर राजनीति करनी हैं तो चलो स्टूडेंट एक्सप्रेस बस सेवा चला दिया जाय और इसका राजनीतिक माइलेज भी ले लिया जाये तो इसमें गलत क्या है?

अब देखिये आज सिल्ली में क्या हुआ?

आजसू के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो ने स्टूडेंट एक्सप्रेस बस सेवा शुरु की है। इस दौरान उन्होंने भाषण भी दी है? भाषण क्या है? सुदेश महतो ने कहा है कि स्टूडेंट एक्सप्रेस बस सेवा पढ़ेगा सिल्ली विधानसभा, बढ़ेगा सिल्ली विधानसभा अभियान को मजबूती प्रदान करेगा। यह सेवा दूर दराज के इलाकों से आने वाले छात्रों को आगे बढ़ने और पढ़ने के लिए हौसला भी देगा। शिक्षा के क्षेत्र में सिल्ली विधानसभा पूरे राज्य में एक नज़ीर पेश करे इसके लिए लगातार की जा रही कोशिशों की यह एक अहम कड़ी है। रोड मैप के तहत आगे भी कई काम करने हैं।

उनका कहना था कि विकास की परिकल्पना शिक्षा के बिना अधूरी है। सिल्ली विधानसभा के छात्र राज्य समेत पूरे देश में क्षेत्र का नाम रोशन करें इसके लिए वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ ‘पढ़ेगा सिल्ली विधानसभा बढ़ेगा सिल्ली विधानसभा’ अभियान के तहत इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। यह बस सेवा सिल्ली विधानसभा के छात्रों की पढ़ाई पूरी करने में मील का पत्थर साबित होगी और इससे उनके सपनों एवं हौसलों को एक नई उड़ान मिलेगी।

श्री महतो ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जो किसी कारण से रांची तक नहीं पहुंच पा रहे थे। उनकी मदद करने में स्टूडेंट एक्सप्रेस सहायक साबित होगा। निःशुल्क बस सेवा का लाभ सभी वर्ग के विद्यार्थी उठा सकेंगे। विद्यार्थियों को अधिक गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके लिए उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज से पढ़ाई की सुविधा प्रारंभ की जा चुकी है। आईआईटी के साथ भी एमओयू किया जा रहा है।

आज जिन ‘स्टूडेंट एक्सप्रेस’ बसों की शुरुआत की गई। दोनों बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस है। बस में छात्रों की सुविधा के लिए फ्री वाई फाई, टीवी और पंखे लगाये गये हैं। बस में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर पहलू का ध्यान रखा गया है। बस के अंदर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस कैमरे की लाइव निगरानी रखी जाएगी। छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस में महिला सुरक्षाकर्मियों की भी मौजूदगी होगी।

बस में जीपीएस होने से बस की लाइव लोकेशन को देखा जा सकता है। बस में विद्यार्थी कहाँ चढ़ रहे हैं और कहां उतर रहे हैं इसकी भी जानकारी प्रबंधन के पास होगी। इसके सभी छात्रों को बस में चढ़ने और उतरने के अपने स्मार्ट आईकार्ड का प्रयोग करना होगा। जिससे प्रबंधन को यह जानकारी होगी। कौन छात्र कहाँ से चढ़ रहे हैं और कहाँ उतर रहे हैं? पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए यह सभी बसें सीएनजी संचालित हैं।

जिससे प्रदूषण न के बराबर होगा और पर्यावरण को  नुकसान भी कम पहुँचेगा। मतलब ले-देकर सिल्ली विधानसभा-सिल्ली विधानसभा की ही रट हैं, जो बताने के लिए काफी हैं कि यहां के अब नेता चुनाव के मूड में हैं और जनता को ग्रिप में लेने के लिए वे नये-नये हथकंडे अपनायेगे, जिससे आनेवाले चुनाव के समय में उसे इसका राजनीतिक फायदा मिल सकें।