राजनीति

जिस राज्य में महिलाएं सर्वाधिक असुरक्षित, वहां महिलाओं को नाइट ड्यूटी के जमीनी क्रियान्वयन की प्रासंगिकता समझ से परे – भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार के कारखाना संशोधन अधिनियम विधेयक के उस प्रावधान पर सवाल खड़े किये हैं जिसमें महिलाओं के लिए शाम सात से सुबह छः बजे तक काम करने के प्रावधान को विधानसभा ने मंजूरी दी है। भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा की समानता के अधिकार के नाम पर बिना स्थानीय वास्तविकताओं पर विचार किए और उनमें सुधार किए बिना कुछ भी नियम पारित करना अप्रासंगिक है।

कुणाल ने कहा की भाजपा के वॉकआउट के बाद सदन में इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित किया गया। भाजपा की ओर से पार्टी प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सवाल करते हुए राज्य सरकार से पूछा है की जो राज्य सर्वाधिक दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति हिंसा, उत्पीड़न के मामलों में देश भर में अव्वल हो वहाँ जल्दबाजी में महज वाहवाही बटोरने के लिए ऐसे अप्रासंगिक निर्णयों को लेने के पहले सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना चाहिए।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को चाहिए कि वे पहले इस बात की चिंता करे की महिलाओं के प्रति जारी हिंसा मामलों से कैसे निबटा जायेगा। भाजपा ने मांग किया कि इस संशोधन पर शीघ्र विचार किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इसके नकारात्मक परिणामों से बचा जा सके।