राजनीति

अगर CM ने कांग्रेस के खिलाफ बोले अमर्यादित शब्द को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस करेगी कोर्ट में केस दर्ज

धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह इन दिनों गुस्से में हैं। गुस्सा का कारण पिछले दिनों सीएम रघुवर दास द्वारा कांग्रेस व कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी हैं। कल विद्रोही 24.कॉम से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास जितना जल्द हो, अपने शब्द वापस लें, नहीं तो उनके खिलाफ वे न्यायालय में मुकदमा दर्ज करायेंगे।

ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्रोही24.कॉम से बातचीत में कहा कि अब तो हद हो गई हैं, लोगों को अपनी ही सरकार से सवाल पूछने तक का हक नहीं हैं, जो सवाल करते हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा धमकी दी जाती है, उन्होंने कहा कि जनता को घबराने की कोई जरुरत नहीं, दो माह में राज्य सरकार को अपना औकात पता चल जायेगा।

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 134 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस व कांग्रेसियों के बारे में अपशब्द व मर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिसकी जितनी निन्दा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि अपने विरोधियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी वहीं करता है, जिसके पास जनता के समक्ष बोलने के लिए कुछ नहीं रहता।

सच्चाई यही हैं कि रघुवर सरकार के पांच साल पूरे होने को हैं, पर झरिया में आज भी पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, सड़क नहीं हैं, बिजली नहीं हैं, और इसके लिए भी वे कांग्रेस को ही दोषी ठहरा रहे हैं। ज्यादातर यही और इनकी पार्टी झारखण्ड में शासन में रही और इन सबके लिए दोषी कांग्रेस हो गई, मतलब ऐसा झूठ बोलनेवाला मुख्यमंत्री व नेता, उन्होंने कभी नहीं देखा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए था कि उनके सांसद और विधायक तथा वे खुद धनबाद और झरिया के लिए क्या किये? ऐसे भी उनके पास बोलने को कुछ नहीं हैं, दो माह बाद चुनाव होने हैं, जनता स्वयं उनके मुंह पर ताला लगा देगी, बातचीत में ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को ही प्राथमिकता देगी, पैराशुट उम्मीदवारों को नहीं।