राजनीति

इधर रुपा तिर्की को लेकर भाजपा नेता ने PIL दर्ज कराया और उधर स्पेशल ब्रांच की पुलिस घर पहुंच गई

कभी मोदी मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुरंजन अशोक पर स्पेशल ब्रांच के लोग कुछ ज्यादा ही प्रसन्न हो गये हैं, सुनने में आया है कि जब से उन्होंने साहेबगंज में पदस्थापित दारोगा रुपा तिर्की, जिसकी अब मौत हो चुकी है, उस संबंध में उन्होंने जैसे ही झारखण्ड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, यह प्रसन्नता अब दिखने लगी है।

खुद अनुरंजन अशोक विद्रोही 24 को बताते है कि रुपा तिर्की हत्याकांड, जिसे स्थानीय पुलिस आत्महत्या बता रही है, उनकी मांग है कि इसकी सीबीआई जांच कराई जाय, इसी सीबीआई जांच की मांग को लेकर उन्होंने झारखण्ड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी, पर जैसे ही जनहित याचिका दायर किया, स्पेशल ब्रांच वाले सक्रिय हो गये।

उन्होंने बताया कि जनहित याचिका दायर होने के बाद स्पेशल ब्रांच देवघर के कुछ पदाधिकारी उनके देवघर स्थित घर पर गए एवं उनके बारे में पूछताछ करने लगे। आस पास के लोगों ने उन्हें इस बात की जानकारी दी। लोगों को कहना था कि अनुरंजन अशोक कोई अपराध में तो संलग्न नहीं है। फिर उन्हीं में से कोई पदाधिकारी अपने मोबाइल फोन से उनके फ़ोन पर कॉल किया, जिसे उनकी पत्नी ने उठाया।

फिर वे अधिकारी उनकी पत्नी से पूछताछ करने लगे। थोड़ी देर में उनके (अनुरंजन अशोक के) दूसरे नंबर पर उसी नंबर से कई बार कॉल आया, जो अनुरंजन अशोक के पास था तो उन्होंने उठाया। उक्त पदाधिकारी ने उनके बारे में जानकारी मांगी और बताया कि आपका सत्यापन करने आया हूँ, तो अनुरंजन अशोक ने पूछा किस बात का? उन्होंने बताया मुझे ऊपर से आदेश है आपका सत्यापन का?

फिर अनुरंजन अशोक ने पूछा कि जनहित याचिका दायर जो किया है उस विषय पर हैं या कोई दुसरा मैटर्स है?  पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि नहीं, उसे केवल अनुरंजन अशोक का सत्यापन करना है।  फिर पूछा कितने भाई है इत्यादि, जो अनुरंजन अशोक ने बताया। उसके उपरांत भाजपा नेता ने वही नंबर अपने वकील राजीव कुमार को दिया उन्होंने फिर उस नंबर पर कॉल किया तो उन्हें भी बताया गया कि उक्त व्यक्ति स्पेशल ब्रांच का है।

वकील  के पूछने पर बताया गया कि ADG स्पेशल ब्रांच का आदेश है कि अनुरंजन अशोक की जांच कराई जाय जबकि भाजपा नेता ने उन्हें अपनी बात करने के क्रम में बताया भी था कि उनका आधार कार्ड तो न्यायालय में दिया हुआ है वहां से स्पेशल ब्रांच के लोग प्राप्त कर सकते हैं।