अपराध

पंजाब में बिकनेवाली बिहार जा रही शराब को गुमला पुलिस ने पकड़ा, ट्रक समेत दो गिरफ्तार

गुमला पुलिस का कहना है कि दिनांक तीन जुलाई को पुलिस अधीक्षक, गुमला को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में काफी मात्रा में शराब लोड है जो गुमला वाईपास से रांची को जाने वाली है। इस सूचना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें श्री महेन्द्र कुमार करमाली पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी गुमला, पुअनि विनय कुमार महतो, सअनि सुनिल कुमार एवं गुमला थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया।

इस टीम ने सूचना प्राप्त होते ही थाना से प्रस्थान कर समय 22:25 बजे पुग्गु वाईपास पहुँचकर वाहन चेकिंग करने के दौरान कुछ देर बाद एक ट्रक रजि०नं०-UP25CT- 2916 को गुमला वाईपास रोड से राँची की ओर आते देखा, जिसे रोकने का इशारा करने पर ट्रक चालक द्वारा वाहन को तेज गति से राँची की ओर ले जाया जाने लगा। जिसे पुलिस गाड़ी से पीछा कर उक्त ट्रक को रोका गया।

ट्रक के चालक एवं सहयोगी को ट्रक से नीचे उतार कर पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम कमशः 1. ट्रक चालक, अकबर खान, उम्र 21 वर्ष, पिता गुलाब खान, सा०-धीरासर नेत्रद, थाना-चौहटन, जिला-बाड़मेर (राजस्थान), 2. ट्रक चालक के सहयोगी सरीफ खान, उम्र 22 वर्ष, पे०-सुभान खान, सा० आलमसर दिनगढ़, थाना-धनउ, जिला-बाड़मेर (राजस्थान) बताया।

पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि ट्रक में रूई लोड है, इस संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई कागजात इन दोनों ने प्रस्तुत नहीं किया और न हीं कोई संतोषजनक जबाव दिया। इससे शक होने पर उक्त दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि उक्त ट्रक में रूई के नीचे TUBORG AND KINGFISHER कम्पनी का बीयर 1020 पेटी है, जिसे छुपाकर बिहार ले जाने की बात बताया।

उसके बाद ट्रक रजि0नं0-UP25CT-2916 को विधिवत् तलाशी लेने पर ट्रक में TUBORG AND KINGFISHER कम्पनी का केन बीयर का पेटी पाया गया। सभी केन बीयर के बोतल पर FOR SALE IN PUNJAB ONLY लिखा हुआ देखा गया। शराब की पेटी ज्यादा मात्रा में रहने एवं अंधेरा होने के कारण ट्रक चालक एवं सहयोगी सहित ट्रक को थाना लाकर ट्रक से शराब की पेटी को उत्तार कर मिलान करने पर TUBORG केन बियर 500 एम०एल० का कुल-730 पेटी जिसमें एक पेटी में 24 पीस केन बीयर तथा KINGFISHER कम्पनी का केन बियर 500 एमएल का कुल 290 पेटी जिसमें एक पेटी में कुल 24 पीस, कुल-1020 पेटी केन बीयर मिला। ट्रक रजि०नं०-UP 25CT-2916 एवं बीयर को विधिवत् जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया तथा दोनों पकड़े गये अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *