स्टेन स्वामी, आलोका समेत सभी 20 निर्दोष नेताओं पर से झूठा मुकदमा लें सरकार

भाकपा माले झारखण्ड के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने खूंटी थानेदार द्वारा फादर स्टेन स्वामी, आलोका कुजूर सहित 20 लोगों पर खूंटी गैंगरेप, सांसद कड़िया मुंडा के घर पर से जवानों के अगवा करने जैसा झूठा और फर्जी आरोप लगाकर देशद्रोही का मुकदमा दायर करने की खबर का न सिर्फ खंडन किया, बल्कि इस तरह की सरकारी कार्यों का घोर निन्दा एवं तीव्र भर्त्सना की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खुद संविधान का उल्लंघन कर, पांचवी अनुसूची की आत्मा ग्रामसभा का संवैधानिक प्रावधान को खत्म करने पर आमदा है, चर्च और गैर चर्च के बीच भेदभाव पैदा कर साम्प्रदायिक विभाजन पैदा कर रही है, सरकार ने खुद भीड़ हत्या को प्रोत्साहित कर, संरक्षण देकर सामाजिक तानाबाना व माहौल को बिगाड़कर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर रही है और उलटे जनान्दोलन के नेताओं पर देशद्रोह का झूठा आरोप लगाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस जनविरोधी कार्यों के पीछे सरकारी मंशा है कि जनविरोधी भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के विरोध में जारी आंदोलन को कुचलकर झारखण्ड को कारपोरेट भूमि लूट का चारागाह बना देना। उन्होंने कहा कि भाकपा माले की मांग है कि फादर स्टेन स्वामी, आलोका कुजूर समेत सभी 20 निर्दोष जननेताओं पर से झूठा मुकदमा को तत्काल वापस कर संविधान और लोकतंत्र के पक्ष में रघुवर सरकार काम करें।