गिरिडीह पुलिस ने सीआरपीएफ की सहायता से पारसनाथ पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा छिपाये गये हथियारों के जखीरे व गोला बारुद किये बरामद
दिनांक 16 मई को पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह एवं सुनीलदत त्रिपाठी, कमांडेट 154 बटालियन, गिरिडीह को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि पारसनाथ पहाड़ी में स्थित जोकाई नाला एवं गार्दी के नजदीक नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में हथियार छुपाकर रखा गया है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा सी0आर0पी0एफ0 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी बलजीत सिंह भाटी, सुरजीत कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक अभियान), गिरिडीह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा सी. एच. तोम्बा सिंह, सहायक कमांडेट निरी०/जीडी ओम प्रकाश वर्मा, निरंजन कच्छप, थाना प्रभारी, खुखरा एवं सी0आर0पी0एफ0 वाहिनी के पुलिस बल की टुकड़ी के साथ पारसनाथ पहाड़ी में स्थित जोकाई नाला एवं गार्दी के नजदीक सर्च (एक SADO) अभियान चलाया गया।
इस अभियान में पारसनाथ पहाड़ी के खुखरा थाना क्षेत्र में चतरो कनाडीह गाँव के ऊपर जोकाई नाला एवं गार्दी के घने जंगल से नक्सलियों द्वारा गुप्त रूप से पानी रखने की सिंटेक्स टंकी को जमीन के नीचे गाड़कर इसके अन्दर छुपाकर रखे गए भारी मात्रा ने हथियार, गोला बारूद एवं अन्य सामानों को बरामद किया गया। बरामद सामानों की सूची इस प्रकार है …
- 303 BOLT ACTION SINGLE SHOT RIFLE – 08
- 12 BORE DOUBLE BARREL (FACTORY MADE) – 01
- 315 BORE SINGLE SHOT RIFLE (COUNTRY MADE) – 04
- 7.62 SLR RIFLE WITH MAG. – 01
- WIRE CUTTER (BIG SIZE) – 02
- MAGAZINE POUCH – 03
- PISTOL POUCH – 01
- ELECTRIC DETONATOR -33 WITH WIRE – 08
- 303 ROUND – 08
- CHARGER CLIP – 06
- RIFLE GAZE – 01
- CORDEX WIRE – 14 BDL
- EXPLOSIVE – 02 BAG
- 7.62 ROUND – 38
- 9 MM AMN – 10
- FILLER – 03
- KF 8MM- 09
- NITROBENZENE – 2.5 LTR
- DESI KATTA – 02
- SEMI AUTOMATIC DESI – 01
- STC-700 R/SET – 01