अपराध

पूर्व विधायक स्व. विष्णु भैया की पत्नी चमेली देवी ने भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान MLA रणधीर सिंह के खिलाफ जामताड़ा थाने में FIR दर्ज कराई, रणधीर पर अपशब्द कहने तथा अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप

जामताड़ा के पूर्व विधायक स्व. विष्णु भैया की पत्नी चमेली देवी ने निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के खिलाफ जामताड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी थाना कांड संख्या 216/24 दिनांक 08.11.2024 को धारा 351(2)/79 बीएनएस के तहत दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में चमेली देवी ने लिखा है कि जब वो सारठ विधानसभा में मोहनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों के दौरे पर गई थी। तो वहां से लौटने के बाद एक परिचित राम प्रसाद मंडल द्वारा दिनांक पांच नवम्बर को रात्रि के नौ बजे मोबाइल संख्या 9939323766 से उनके पास फोन आया।

बाद में उस व्यक्ति ने वो फोन भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक रणधीर सिंह के हाथ में थमा दिया। रणधीर सिंह ने फोन पर ही उन्हें सारठ में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करने की धमकी दे डाली तथा अभद्रतापूर्ण तरीके से अपशब्द कहें। साथ ही बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे दी। चमेली देवी ने प्राथमिकी में यह भी लिखा है कि वो अपने पति के निधन के बाद अकेली रहती है।

उनके सारे परिवार के लोग रांची में रहते हैं। भाजपा प्रत्याशी बाहुबली विधायक है। उक्त व्यक्ति के द्वारा दिये गये धमकी से उनका पूरा परिवार भयभीत है तथा किसी अप्रिय घटना की आशंका भी है। अतः जिला प्रशासन से वो अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगा रही हैं। रणधीर सिंह से उन्हें तथा उनके परिवार को जान का खतरा है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण की जांच जामताड़ा के थाना प्रभारी स्वयं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *