भू-माफिया व भाजपा विधायक ढुलू महतो की दादागिरी से त्रस्त बाघमारा के किसानों ने अपनी 91 एकड़ जमीन को वापस कराने के लिए राजभवन के समक्ष किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन

भू-माफिया व भाजपा विधायक ढुलू महतो की दादागिरी से बाघमारा के किसान त्रस्त है। इन किसानों का कहना है कि भाजपा विधायक ढुलू महतो ने उनके पूर्वजों की 91 एकड़ रैयती जमीन पर अवैध रुप से कब्जा जमा लिया है। वे अपनी जमीन को मुक्त कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसके लिए वे कभी धनबाद के उपायुक्त से मिले तो कभी पुलिस अधिकारियों से मिले, पर कोई उनकी सुनता ही नहीं।

वे कहते है कि उन्होंने धनबाद में इसके लिए अर्द्धनग्न प्रर्दशन किया, पर कोई प्रभाव ही नहीं पड़ा, लगता है कि यहां सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं। वे ये भी कहते है कि यहां सरकार किसी की भी हो, ढुलू के अवैध कारोबारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, चाहे भाजपा के लोग हो या झामुमो-कांग्रेस के लोग सभी गरीब किसानों की बजाय, ढुलू की ही मदद करते हैं।

इन किसानों ने विद्रोही24 को विस्तार से बताया कि वे रांची के राजभवन इसलिए आये है कि शायद उन्हें न्याय मिले, अगर यहां से भी न्याय नहीं मिला तो उनके लिए विकल्प ही क्या है? आंदोलनकारी व्यथित हो अपने शब्दों में बताते हैं कि दरिदा मौजा नं. 120 में उनलोगों के पूर्वजों के नाम से रैयती जमीन है। इसके अलावा गैर-आबाद खाता का सरकारी जमीन तथा आम रास्ता का जमीन है।

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ढुलू महतो है, जो पूरे प्रदेश में भू-माफिया के नाम से चर्चित है। इन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर दरिदा मौजा नं. 120 में करीब 200 एकड़ भू-भाग पर अवैध रुप से कब्जा जमाकर पक्का चहारदिवारी कर दिये हैं और उस चहारदिवारी के अन्दर अवैध रुप से कोयले का धंधा कराते हैं।

उसी चहारदिवारी के अंदर छापेमारी के दरम्यान दो ट्रक लोड अवैध कोयला एसडीएम धनबाद द्वारा पकड़ा भी गया था तथा बरोरा थाने में केस भी दर्ज की गई। इसी चहारदिवारी के अंतर्गत करीब 51 रैयतों का 91 एकड़ जमीन अवैध रुप से जन-धन-बल लगाकर बाघमारा विधायक द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिसे मुक्त कराने के लिए वे लोग संघर्षरत हैं।

संघर्ष के क्रम में दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को उनलोंगों ने एक लिखित आवेदन उपायुक्त धनबाद को दिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर दिनांक 10 जनवरी 2022 को 214 ग्रामीणों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित एक आवेदन पुनः उपायुक्त धनबाद को दिया गया था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिनांक 21 फरवरी 2022 को इस मामले को लेकर प्रखण्ड कार्यालय बाघमारा के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

फिर दिनांक 10 फरवरी 2022 को उपायुक्त धनबाद को एक पत्र प्रेषित कर इस मामले के विरोध में बेहराकुदर मोड़ से बरोरा थाना (मुराईडीह) तक मशाल जुलूस निकाला गया तब भी जिला प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद दिनांक 3 मार्च 2022 को धनबाद जिला मुख्यालय स्थित रणधीर वर्मा चौक पर ग्रामीणों द्वारा अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर विधायक के करतूतों का जोरदार विरोध किया गया।

फिर भी जिला प्रशासन द्वारा संतोषजनक कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि मामले की जांच की बात बता कर इस मामले को नजरंदाज कर दिया गया है। इसी आक्रोश में सभी रैयतों ने आज दिनांक 23 मार्च 2022 को राज्यपाल के आवास के समक्ष एक दिवसीय अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर बाघमारा विधायक ढुलू महतो के करतूतों का विरोध करने का निर्णय लिया, ताकि न्याय मिल सकें।