अपनी बात

रांची व झारखण्ड के अन्य इलाकों में अपराध बढ़ने का मूल कारण नशा, सरकार नशा को रोकने के लिए कठोर कानून बनाये – राष्ट्रीय युवा शक्ति

भारी बारिश के बावजूद राष्ट्रीय युवा शक्ति के युवाओं ने आज राजभवन के समक्ष खूले आकाश के नीचे एक दिवसीय धरना दिया। राष्ट्रीय युवा शक्ति से जुड़े ये युवा पूरे झारखण्ड में हो रही हत्याओं, बढ़ते अपराध व महिलाओं के उपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। इन युवाओं का मानना था कि पूरे झारखण्ड में बढ़ते अपराध के लिए अगर कोई दोषी हैं तो उसके लिए दोषी आज का सामाजिक वातावरण है।

इस धरने के दौरान राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि आप झारखण्ड में कही चले जाइये अथवा राजधानी रांची में कही भी घुम जाइये, आप पायेंगे कि समाज के सभी वर्गों चाहे वो व्यपारी हो या महिलाएं हो, या युवा हो या छोटे बच्चे हो। सभी में खौफ का वातावरण बना हुआ है। उत्तम यादव ने कहा कि रांची में अपराध बढ़ने का मूल कारण यहां युवाओं के बीच में बढ़ता नशा है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से राजधानी रांचा में जितनी भी अपराध की घटनाएं घट रही है। उसके पीछे चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, इंजेक्शन आदि सूखा नशा एक बड़ा कारण है। इससे कोई इनकार भी नहीं कर सकता। सूखे नशे की चपेट में आकर युवा किसी की भी हत्या कर दे रहे हैं या कोई भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे दे रहे हैं।

उत्तम यादव ने कहा कि राष्ट्रीय युवा शक्ति राज्य सरकार से मांग करती है कि नशे पर रोक के लिए एक कड़ा कानून बनाया जाये। धरने की समाप्ति के बाद राष्ट्रीय युवा शक्ति के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा तथा उनसे इस संबंध में संज्ञान लेने की अपील की गई। आज की धरना-कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रधान महासचिव दिलीप गुप्ता ने किया।

आज की धरना में शामिल होनेवाले में सावन लिंडा, उमेश साहू, मिथिलेश सिंह, राहुल चौधरी, नितिन घोष, मन्नू चौधरी, निखिल गुप्ता, आर्यन मेहता, मोनू विश्वकर्मा, रंजन माथुर, बबलू साहू, रोहित यादव, रिकी वर्मा, विक्की कच्छप, विक्की लिंडा, अजीत गुप्ता, शैलेश चंद्र तिवारी, राहुल गुप्ता, संजय तिवारी, विकास साहू, दिनेश पासवान, गुड्डू यादव, छोटू वर्मा के नाम प्रमुख हैं।