राजनीति

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, अपनी समस्याओं से कराया अवगत

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के टाना भगत समुदाय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को टाना भगत समुदाय की समस्याओं के निराकरण के लिए यथोचित सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

ज्ञातव्य है कि पूर्व की सरकारों से भी टाना भगतों के इस प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार मुलाकात की, पर उनकी समस्याएं यथावत् बनी हुई है, जबकि टाना भगतों का जीवन किसी भी जाति, धर्म व संप्रदाय के लोगों से कही ज्यादा आदरणीय, अनुकरणीय व प्रशंसनीय है। विशुद्ध गांधीवादी विचारों से युक्त व राष्ट्रीय ध्वज को ही सब कुछ माननेवाले ये टाना भगत स्वतंत्रता प्राप्ति के अगर 76 साल बाद भी कष्ट में हैं या अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं तो यह किसी भी प्रकार से सही नहीं हैं।

आशा की जानी चाहिए कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन निश्चय ही इनकी समस्याओं पर ध्यान देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के बुधराम टाना भगत, धनी टाना भगत, ललित टाना भगत, महादेव टाना भगत, बुदु टाना भगत, लक्ष्मण टाना भगत, सुधीर टाना भगत, बिजला टाना भगत सहित विभिन्न जिलों के टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे।