राजनीति

रघुवर गुट की नहीं गली दाल, सर्वजन हिंदू समिति के बैनर तले लिया गया फैसला, 29 अप्रैल को जमशेदपुर में मशाल जुलूस

आज जमशेदपुर के तुलसी भवन में आयोजित सर्वजन हिंदू समिति की बैठक थी। जिसमें जमशेदपुर के कदमा प्रकरण में गिरफ्तार भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, अभय सिंह सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेताओं/कार्यकर्ताओं एवं निर्दोष हिंदू जनता के विषय में आंदोलन करने की बात होनी थी। सूत्र बताते है कि इस बैठक पर संघ की भी नजर थी।

सूत्र बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके समर्थक चाहते थे कि आज की होनेवाली सर्वजन हिन्दू समिति की बैठक पूरी तरह से असफल हो जाये। इसके लिए कल ही से रघुवर गुट पैतरे ले रहा था। स्वयं रघुवर दास ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा था कि उन्हें राज्य के पुलिस महानिदेशक से बातचीत हुई हैं। आज कदमा-शास्त्रीनगर पूरे मामले की जांच के लिए डीआईजी आयेंगे, पर सच्चाई यह है कि डीआईजी आये ही नहीं।

इधर रघुवर गुट के गुंजन यादव चाहते थे कि उनके लोग सर्वजन हिन्दू समिति के मंच पर विराजमान हो, पर सर्वजन हिन्दू समिति के लोगों का कहना था कि मंच पर सिर्फ सर्वजन हिन्दू समिति के लोग ही बैठेंगे, न कि भाजपा के लोग। अगर भाजपा के लोगों को गिरफ्तार लोगों से इतनी ही हमदर्दी हैं तो वे अपने बैनर तले आंदोलन क्यों नहीं कर रहे, वे अब सर्वजन हिन्दू समिति के बैनर का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं?

सर्वजन हिन्दू समिति के लोगों का कहना था कि यह हिन्दूओं का मंच हैं और यह सभी दलों के लिए हैं। इधर सूत्र बता रहे हैं कि इस पूरे कदमा शास्त्रीनगर प्रकरण पर सरयू राय के सक्रिय होने से रघुवर दास स्वयं को असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने भाजपा के प्रदेशस्तरीय नेताओं को बता दिया था कि वे सरयू राय के साथ मंच साझा नहीं कर सकते।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि सरयू राय ने रघुवर दास के इस सोच पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, पर इतना जरुर कहा कि अगर उनके मंच पर रहने से हिन्दू समाज की एकता में बाधा आ रही है, तो वे स्वयं को इस मंच से दूर रखना चाहेंगे। इधर जैसे ही सर्वजन हिन्दू समिति की बैठक शुरु हुई। रघुवर गुट के कुछ लोगों ने मंच पर बैठने की इच्छा जताई। जिस पर सर्वजन हिन्दू समिति के लोगों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि मंच पर सर्वजन हिन्दू समिति से जुड़े लोग ही सिर्फ बैठेंगे, जो अन्य दलों के नेता जिनको मंच से भाषण देना हैं। वे नीचे बैठेंगे। जब उन्हें मंच से आमंत्रित किया जायेगा तो अपनी बारी आने पर मंच से अपना वक्तव्य दे सकते हैं।

जब स्थिति बिगड़ता हुआ रघुवर गुट के लोगों ने देखा तो ये सभी वहां से निकलने में ही समझदारी समझी और ये सभी वहां से चलते बने। इसी बीच बड़ी संख्या में सरयू राय के समर्थकों ने तुलसी भवन में प्रवेश किया और सर्वजन हिन्दू समिति को समर्थन दे दी। इधर सर्वजन हिन्दू समिति के लोगों का कहना था कि दरअसल रघुवर दास और उनके समर्थक कभी चाहे ही नहीं कि कदमा शास्त्रीनगर कांड में गिरफ्तार भाजपा नेता व अन्य हिन्दू नेताओं को न्याय मिले।

आज की बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानन्द गोस्वामी, जमशेदपुर जिला परिषद की अध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व महानगर अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कोल्हान भाजपा के भीष्म पितामह कहे जानेवाले ब्रह्म देव नारायण शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष व रांची जिला ग्रामीण के प्रभारी विनोद सिंह, रवि प्रकाश सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, अमित शर्मा, मंजू सिंह, कविता परमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रशेखर मिश्रा, अनिल सिंह, कमल किशोर, हरिंदर पांडे,  विनोद सिंह, संजीव श्रीवास्तव समेत हजारों लोगों ने भाग लिया।