CPIML MLA विनोद सिंह ने कहा हॉर्स ट्रेडिंग के पीछे संलिप्त विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें हेमन्त सरकार व झारखण्ड स्पीकर

भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त एवं पार्टी विधायक विनोद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों की गाड़ी से बड़ी राशि बरामदगी गहरी राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करती है। राज्य में विधायकों की खरीद-बिक्री की घटनाएं पहले भी हुई हैं। माले विधायक विनोद सिंह ने मांग की है कि हॉर्स ट्रेडिंग के पीछे संलिप्त लोगों को राज्य सरकार बेनक़ाब करे।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इस खेल के पीछे छिपे असली लोगों के बारे में जानना चाहती है। माले विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से मामले में त्वरित एवं विधिसम्मत कदम उठाने की अपील की है।पार्टी नेताओं ने कहा है कि भाजपा द्वारा राज्य के जनादेश का गला घोंटने के लिए महाराष्ट्र की तर्ज पर हॉर्स-ट्रेडिंग का हथकंडा अपनाया गया है। इसे आपरेशन लोटस कहा जा रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव में राज्य में हुए क्रॉस वोटिंग से भी इस मामले के जुड़े होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जांच में इस पहलू पर ध्यान रखा जाना चाहिए। भाजपा के हाथ में केंद्र की तमाम एजेंसियां हैं और भाजपा के कुछ नेता ईडी से भी पहले ईडी की छापामारी से मिली चीजों की घोषणा करते रहते हैं। आज वे केंद्रीय एजेंसियों से पूछने के बजाए कांग्रेस से पूछ रहे हैं। यह विडंबना पूर्ण है।

भाकपा माले ने कहा है कि पिछले चुनाव में मुंह की खाने के बाद से ही भाजपा लगातार राज्य की जनता को दंडित करने और विधायकों की खरीद-बिक्री से सरकार में वापस आने के लिए जोड़-तोड़ कर रही है। झारखंड में चोर दरवाजे से भाजपा सरकार बनाकर जल-जंगल-जमीन के अलावा राज्य के सार्वजनिक क्षेत्रों को कॉरपोरेट हवाले करना चाहती है। आजादी के 75वें साल के मौके पर राज्य के लोकतंत्र को कुचलने की भाजपाई साजिश को नाकाम करने की भाकपा माले ने अपील की है।