राजनीति

सजायाफ्ता धनबाद का भाजपा सांसद ढुलू ने सरयू राय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का किया प्रयोग, सरयू राय ने भी कह दिया कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहे ढुलू

भाजपा के सजायाफ्ता व दबंग सांसद ढुलू महतो और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भांजे दिनेश कुमार ने सोमवार को जमशेदपुर में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ढुलू महतो ने जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों में अपनी भड़ास निकाली। सरयू राय का कहना है कि ढुलू महतो का उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान उनके चरित्र का परिचायक है। ढुलू महतो चार आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता हैं और उनके खिलाफ करीब 45 मामलों में एफआईआर दर्ज है जिसकी सुनवाई अभी भी चल रही है।

ज्ञातव्य है कि जब लोकसभा चुनाव हो रहा था तो उस समय भी सरयू राय ने धनबाद में इन मामलों को उठाया था। सरयू राय ने एक बार फिर ताल ठोककर कहा कि ढुलू महतो बाघमारा क्षेत्र के लेडीडुमर और दारिधा गांव के दर्जनों छोटे किसानों की 200 एकड़ जमीन को हड़प लिया है और इसकी घेराबंदी कर जेल जैसी ऊँची दीवार खड़ी कर दी है।

ढुलू महतो ने अपने गांव में गोतिया भाई अशोक महतो, उनकी पत्नी कुंती देवी और बेटी सुनीति को बुरी तरह प्रताड़ित किया है और उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर फसल पर बुलडोजर चलवा दिया है। लेडीडुमर और दरिधा गांव के ढुलू महतो के गोतिया लोगों ने उनके समक्ष यह मामला उठाया और मदद की गुहार लगायी थी।

सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया है कि गरीब किसानों की जमीन को ढुलू महतो के चंगुल से वे मुक्त करायेंगे और उनके गोतिया पर हुए अत्याचार की भी सजा न्यायालय द्वारा दिलवायेंगे। उल्लेखनीय है कि जिन किसानों और लोगों के जमीन पर ढुलू महतो ने अवैध कब्जा किया है, उनमें से 95 प्रतिशत पिछड़ी तेली समुदाय के लोग हैं। अब विधानसभा चुनाव के समय यही खुन्नस निकालने के लिए ढुलू महतो ने सरयू राय के विरुद्ध संवाददाता सम्मेलन में अनाप-शनाप बकने का काम किया है।

सरयू राय कहते है कि ढुलू ने जिन लोगों को प्रताड़ित किया, उन सभी ने उन्हें फोन पर बात कर बताया है कि वे समूह बनाकर जमशेदपुर आएंगे और ढुलू महतो के कारनामों का पर्दाफाश करेंगे। सरयू राय ने कहा है कि प्रेस कांफ्रेंस में ढुलू महतो ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। इस विषय में मैं कल वकीलों से सलाह लूंगा और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए नोटिस भिजवाउंगा और सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *