अपराध

खोरठा फिल्म “पिक्चर अभी बाकी है” में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर विवाद, झारखण्ड हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को

हजारीबाग में 2019 में एस एस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और निर्देशित खोरठा फिल्म “पिक्चर अभी बाकी है”, के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों पर रोक लगाने हेतु उच्च न्यायालय अधिवक्ता अवनीश रंजन मिश्र द्वारा दायर जनहित याचिका संख्या 3133/2019 पर सुनवाई करते हुए  मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय की द्वय खंडपीठ ने फिल्म के निर्माता आनंद कुमार लाल, निर्देशक  प्रकाश अलबेला एवं लेखक कुमार सनोज सहित फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों चौरंगी नॉर्थ, कोलकाता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

जबकि झारखंड सरकार की ओर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव , तकनीकी और सुचना विभाग झारखंड सरकार की ओर से राज्य के अधिवक्ता ने नोटिस प्राप्त कर विषय पर जवाब देने हेतु समय मांगा है। मामले की अगली तारीख 17 अप्रैल मुकर्रर की गई है। विदित हो कि एस एस एंटरटेनमेंट द्वारा 2019 में क्षेत्रीय भाषा की फिल्म “पिक्चर अभी बाकी है” का निर्माण कर प्रदर्शित किया गया था।

जिसमे हिंदू देवी देवताओं विशेष कर भगवान राम, देवी सीता और हनुमान जी को बहुत भद्दे और फूहड़ तरीके से प्रर्दशित कर आपत्तिजनक दृश्य और संवाद डाले गए थे। तत्समय भी प्रार्थी अवनीश रंजन मिश्र ने संबंधित व्यक्तियों से आपत्तिजनक दृश्य और संवाद हटाने को कहा था पर उनके द्वारा नही माने जाने पर और दुराग्रह में हास्य का विषय कहकर फिल्म प्रदर्शित कर दिए जाने पर प्रार्थी द्वारा माननीय न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी।

बकौल प्रार्थी अधिवक्ता अवनीश रंजन मिश्र, धर्म कभी हास्य का विषय नहीं हो सकता और इसके फूहड़, अश्लील और अभद्र प्रस्तुतिकरण की अनुमति मानसिक रूप से बीमार लोगों को नही दी जा सकती। ज्ञातव्य है कि निर्देशक प्रकाश अलबेला जो रांची मोराबादी में रहता था। अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में कोलकाता जेल में बंद है। विदित हो कि यह विषय सुर्खियों में आया था, जब प्रकाश अलबेला ने अपनी अभिनेत्री पत्नी की कोलकाता ले जाते वक्त नाटकीय ढंग से हत्या कर दी थी। इसकी एक और पत्नी हजारीबाग कटकमडाग क्षेत्र निवासी है