ICICI बैंक की शाखा प्रबंधक के खिलाफ लोअरबाजार थाने में शिकायत दर्ज, अपशब्द कहने व दुर्व्यवहार का आरोप

रांची कर्बला चौक निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान ने लोअर बाजार थानान्तर्गत आइसीआईसीआइ बैंक की शाखा प्रबंधक के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने शिकायत में इस बात का उल्लेख किया है कि आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा प्रबंधक का व्यवहार धर्म विशेष के प्रति नफरत फैलाने एवं शांतिभंग करनेवाला था, यदि वे अपने आप को संयमित नहीं रखते तो शांति भंग होने की पूरी संभावना थी, जिसकी वजह से उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

नदीम खान ने थाना प्रभारी से अपील की है कि शाखा प्रबंधक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाय, ताकि भविष्य में ऐसे पदाधिकारियों द्वारा किसी अन्य ग्राहकों के साथ ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो। नदीम खान के अनुसार उनका बैंक खाता काली मंदिर, चर्च रोड स्थित एसएस मार्केट के आइसीआइसीआइ बैंक में हैं। जिस खाते से 29 मई 2020 को 3540 रुपये की गड़बड़ी की सूचना मोबाइल में प्राप्त हुई।

दिनांक 29 मई को ही वे अपना परिचय देते हुए शाखा प्रबंधक को फोन के माध्यम से इस बात की जानकारी दी और दिनांक 30 मई 2020 को दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच व्यक्तिगत रुप से कोरोना नियमों का पालन करते हुए वे मिलने गये। इसी बीच धर्म विशेष जानकर शाखा प्रबंधक ने उन्हें अपशब्द कहते हुए दुर्व्यवहार किया तथा बिना बात सुने, उन्हें बैंक से बाहर निकाल दिया।

शाखा प्रबंधक ने गार्ड को कहा कि ऐसे लोगों को क्यों अंदर आने देते हो? जिससे वहां उपस्थित स्टाफ एवं अन्य लोगों समेत बैंक में मौजूद सीसीटीवी फूटेज से भी पुष्टि होती है।नदीम खान ने शिकायत पत्र में इस बात की भी जानकारी दी, वे इसकी शिकायत पत्र के माध्यम से भी की, लेकिन बैंक ने उसे लौटा दिया, जो इनके कार्यप्रणाली एवं व्यवहार को दर्शाता है।