CM हेमन्त सोरेन ने ऑड्रे हाउस में किया चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जिविशन का विधिवत् उद्घाटन, बच्चों द्वारा बनाई गई आर्ट को आप यहां पांच नवम्बर तक कर सकते हैं अवलोकन

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज ऑड्रे हाउस, रांची में 3 नवंबर से 5 नवंबर 2023 तक आयोजित “चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जिविशन” का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के 24 जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे-बच्चियों द्वारा “अर्निंग फॉर लर्निंग” थीम पर बनाई गई पेंटिंग सहित अन्य कलाकृतियों का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बच्चों द्वारा कैनवास पर उतारी गई पेंटिंग से काफी प्रभावित हुए। मुख्यमंत्री ने बाल कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृति को सराहा और उनसे खुलकर बातचीत की। साथ ही बच्चों के अंदर छुपी इन प्रतिभाओं को जनसामान्य के बीच रखने का विशेष प्रबंध करने को राज्य के विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को अपने बीच पाकर बच्चे-बच्चियां भी काफी उत्साहित और खुश नजर आए। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य में पहली बार 3 नवंबर से 5 नवंबर 2023 तक राज्य के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत बाल कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का प्रदर्शनी आड्रे हाउस में लगाया गया है।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद महुआ माजी, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, विभिन्न स्कूलों से पहुंचे शिक्षक-शिक्षिका, बाल कलाकार सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.