अपराध

चोरी-छिनतई करनेवाले ओड़िशा के चार अपराधियों को वाहन चेकिंग के दौरान दो-दो नंबर प्लेटवाले दो बाइकों के साथ छत्तरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तरपुर थाना अंतर्गत 32 सशस्त्र बल के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार रजक ने चार अपराधकर्मियों सिद्धांत राव, करण राव, शांति दास, मनोज दास (ये सभी साकिन -पुरबाकोट, थाना-कोरे, जिला -जाजपुर, ओड़िशा के रहनेवाले) को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब ये छत्तरपुर थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान में लगे थे।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जैसे ही दो बाइक पर सवार इन चार अपराधियों को अनिल कुमार रजक ने रोका और उनसे वाहन संबंधित कागजात मांगे, इन सभी ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। बाइक जांच के दौरान पाया गया कि इनके बाइक में दो-दो नंबर प्लेट लगे थे।। पूछताछ पर इन अपराधकर्मियों ने बताया कि चोरी करने के इरादे से जाली नंबर प्लेट लगाकर पहले ये दुकान व आदमियों का रेकी करते थे और बाद में मौका मिलते ही सामानों की चोरी और छिनतई कर भाग जाते थे।

पुलिसकर्मियों के अनुसार ये पिछले कई वर्षों से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिसकर्मियों के अनुसार ये लोग बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, ओड़िशा एवं अन्य राज्यों में साड़ी/कपड़ा बेचने के नाम पर एक माह के लिए मकान लेकर क्षेत्र का रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही दुकानों से चोरी व राह चलते लोगों से छिनतई कर भाग जाते थे। इस प्रकार एक शहर में घटना को अंजाम देकर दूसरे जगह पहुंच जाया करते थे।

गिरफ्तार इन अपराधियों के निशानदेही पर इनके पास से सोना, चांदी तौलनेवाला दो इलेक्ट्रानिक मशीन, रिंच, लोहे का पंच आदि बरामद किया गया है। साथ ही इनसे काले रंग का एक एफ250 पलसर पंजीयन संख्या – जेएच02एबी 3586 और ओडी34क्यू 8820 एवं काले ब्लू रंग का एक 220 पलसर पंजीयन संख्या जेएच02एबी 5638 एवं ओडी02एजी 4212 लगा हुआ दो-दो नंबर प्लेट का बाइक भी बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *