कोरोना से पत्रकारों की हो रही मौत व पत्रकारों को झूठे मुकदमें में फंसाने के खिलाफ AISMJWA उतरा सड़कों पर, मनाया काला दिवस
आज पूरे झारखण्ड में AISMJWA के नेतृत्व में विभिन्न अखबारों/चैनलों व पोर्टलों में कार्यरत पत्रकारों ने सड़कों पर उतरकर, काला दिवस मनाया। इस दौरान आंदोलनरत पत्रकारों में राज्य सरकार, विपक्षी दल व अपने संस्थानों के खिलाफ आक्रोश भी दिखा। इन पत्रकारों का कहना था कि आखिर जिस संस्थान में वे काम करते हैं, वे संस्थान भी इस महामारी के दौरान मर रहे पत्रकारों की सुध क्यों नहीं ले रहे, वे ये मानने को क्यों तैयार नहीं कि मृतक पत्रकार उनके यहां काम करता था, इसलिए जिम्मेवारी बनती है कि उसके परिवार का वे सुध लें।
Read More