भ्रष्ट CO को ब्लैकमेलिंग कर पैसे कमाना है, यहां एक्यूज होकर जब वो CM का इंटरव्यू ले रहा है तो हम ये भी न करें…
शर्म करिये। रांची का एक चैनल, न्यूज 11, भ्रष्ट सीओ को पर्दाफाश करने के बजाय, उनसे सौदेबाजी कर रहा है, वो उनसे पैसे वसूल रहा है और जैसे ही पैसे वसूल हो जा रहे हैं, उसके खिलाफ उसके चैनल पर चल रही न्यूज रोक दी जाती है। यही नहीं कुछ-कुछ सीओ के भ्रष्ट कार्यों को दिखाया ही नहीं जा रहा, क्योंकि उनके साथ सौदेबाजी जो हो चुकी है, ये हम नहीं कह रहे, खुद न्यूज 11 में काम करनेवाले संवाददाता-कर्मी आपसी बातचीत में इस बात को पुष्ट कर रहे हैं।
Read More