दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पांडू गांव, कहां महादलितों को न्याय दिलाकर रहेंगे, उसी जगह बसायेंगे

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पाटन विधायक पुष्पा देवी आदि शामिल थे, सभी पांडू के मुरुमातु गांव जाकर प्रभावित महादलित परिवारों से मिले। सभी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली।

फिर पांडू थाना जाकर वहां शरणागत महादलित परिवारों से मिले। उनसे मिलकर उनके पूरी बातों को सुना फिर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा तथा उन्हें उसी जगह पर फिर से बसाया जाएगा जहां से उन्हें उजाड़ा गया है। उपस्थित दलित परिवारों ने कहा कि हमें हमारे घरों पर बुलडोजर चलाकर बेघर कर दिया गया है। जिससे हम सभी लोग बहुत सदमे में है। हमारे पास ना रहने का कोई ठिकाना है और ना खाने की कोई व्यवस्था है। हमारे साथ बहुत मारपीट किया गया और मरने के लिए हमें जंगलों में छोड़ दिया गया था। हमारे तकलीफ को कोई समझने के लिए तैयार ही नहीं हैं।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा यहां महादलित परिवारों के साथ घोर अन्याय हुआ है। इनके घरों पर हमला हुआ है, इनके घरों पर बुलडोजर चलाकर इन्हें घर से बेघर किया गया है। इनके बच्चो,महिलाओं एवं वृद्धों को बेरहमी से पीटा गया है। छतरपुर के घने जंगलों में इन्हें जबरदस्ती यहां से उठाकर फेंक दिया गया। उन्हें उनके उस पुश्तैनी जमीन से बलपूर्वक हटाया गया है जो उन्हें उनके दादा परदादा से मिली है।

उन्होंने कहा कि किसी समुदाय को किसी के भी घर पर बुलडोजर चलाने का अधिकार नहीं है। आखिर किसके शह पर उन्होंने इतने बड़े वीभत्सकारी घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार झारखंड में बनी है, तब से ऐसे असामाजिक तत्वों का तांडव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है, यह घटना उसी की एक कड़ी है। इस घटना को राज्य सरकार और यहां के प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया।

उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा जल्द इनके रहने और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जाए और इस घटना को अंजाम देने वाले एक-एक असामाजिक तत्वों को नामजद एफआईआर कर जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाए। पीड़ित परिवारों को वहीं बसाया जाए जहां से उन्हें उजाड़ा गया क्योंकि यह उनके पुरखों की जमीन है।

उन्होंने कहा कि यहां शंकर भगवान का मंदिर भी तोड़ा गया है। जो कि हम हिंदुओं की आस्था पर गहरी चोट है। हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को हम सजा दिला कर ही रहेंगे। प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि जब से हेमंत सरकार बनी है तब से प्रदेश में दलितों,आदिवासियों एवं महिलाओं के साथ सबसे अधिक अत्याचार हो रहे हैं।

प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। राज्य सरकार के शह पर ही इस तरह की घटनाएं पूरे प्रदेश में घट रही है। विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि हम पीड़ित महादलित परिवारों के साथ हैं और इनके साथ अब किसी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेने की सलाह दी।

डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा एक तरफ जहां केंद्र सरकार गरीब दलित परिवारों को घर देने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ हेमंत सरकार गरीबों दलितों का घर उजाड़ने का काम कर रही है। पाटन विधायक पुष्पा देवी ने कहा की गुनहगारों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को घर। जिलाध्यक्ष विजय नंद पाठक ने कहा की इन प्रभावित परिवारों के हक की लड़ाई अब भाजपा लड़ेगी। किसी भी कीमत हम इन्हें इंसाफ दिलाकर रहेंगे।