न्यूज 11 को बड़ा झटका, झारखण्ड सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने इसे स्वीकृत सूची से किया बाहर
न्यूज 11 को आज एक बहुत बड़ा झटका लगा है। न्यूज 11 को झारखण्ड सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने अपने स्वीकृत सूची से बाहर कर दिया है। ज्ञातव्य है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की स्वीकृत सूची में सूचीबद्ध होने के कारण ही किसी भी अखबार/चैनल/पोर्टल को विज्ञापन प्राप्त होता है, अब चूंकि न्यूज 11 झारखण्ड सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के स्वीकृत सूची से बाहर हो गया है, तो इसे राज्य सरकार द्वारा मिलनेवाले विज्ञापन भी अब प्राप्त नहीं होंगे। हालांकि सूत्र बताते है कि झारखण्ड सरकार ने इसकी हरकतों को देखते हुए पिछले कई महीनों से इसे विज्ञापन देने पर रोक लगा दी थी।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी ने विद्रोही24 से बातचीत में कहा कि चूंकि न्यूज 11 से कुछ जरुरी दस्तावेज मांगे गये थे, जो न्यूज 11 ने उपलब्ध नहीं कराये, जिसके कारण ही ऐसा निर्णय लेना पड़ा और न्यूज 11 को स्वीकृत सूची से हटा दिया गया। राजीव लोचन बख्शी ने यह भी कहा कि इस संबंध में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने स्वीकृत सूची को लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिये हैं।
आखिर क्या लिखा है सर्कुलर में
सर्कुलर में लिखा है कि न्यूज 11 टीवी चैनल द्वारा विहित प्रपत्र में आवेदन के साथ सभी वांछित दस्तावेज समर्पित नहीं करने के कारण इसकी सूचीबद्धता भूतलक्षी प्रभाव से दिनांक एक अगस्त से इस कार्यालय आदेश के निर्गत होने की तिथि तक विस्तारित करते हुए उसके उपरांत स्थगित की जाती है।
ज्ञातव्य है कि न्यूज 11 का मालिक अरुप चटर्जी फिलहाल विभिन्न अपराधिक मामलों में धनबाद जेल में बंद है, तथा इसकी चैनल को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साथ-साथ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज करा रखी हैं, जिस पर आज ही दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला भी आना था। न्यूज 11 के स्वीकृत सूची से हट जाने का समाचार आज पूरे समाचार जगत में भी छाया रहा।