सोशल साइट EX-CM रघुवर का और छा गये CM हेमन्त सोरेन, जनता ने जमकर खिल्ली उड़ाई रघुवर दास का
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए इससे बड़े शर्म की बात और क्या होगी, कि जिस योजना को लेकर वे बड़े-बड़े दावे करते थे। अखबारों व चैनलों में अपनी पीठ थपथपवाया करते थे। चुनाव के समय बड़े-बड़े विज्ञापन निकलवाया करते थे। उस योजना को निरस्त कर दिये जाने के बाद भी उनका समर्थन करने के लिए लोगों का टोटा पड़ा हुआ है, जबकि राज्य की बहुतायत जनता ने हेमन्त सरकार के इस निर्णय को सराहा है।
Read More