धनबाद में सिर्फ एक ही चौपाई चलेगा – “होइहि सोइ जो ‘पशुपति’ रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा।।”
हे धनबाद के कार्यकर्ताओं/समर्थकों, कोयलांचल में वहीं होगा, जो सांसद पशुपति नाथ सिंह चाहेंगे, तुम्हारे चिल्लाने या तुम्हारे किसी भी प्रकार के नारे लगाने से नहीं होगा, क्योंकि अब राज्य में रघुवर दास की सरकार नहीं हैं, और न ही भाजपा का कोई ऐसा नेता वर्तमान में शीर्षस्थ हैं, जो पशुपति नाथ सिंह को कम से कम कोयलाचंल में चुनौती दे दें। जो एक दो कोई सिर उठाने की कोशिश भी करेंगे तो उससे क्या होगा? अंततः फिर वे सिर पशुपति के आगे ही झूंकेंगे।
Read More