नवजात शिशुओं को बचाने में मुख्य भूमिका निभानेवाले देश के 100 प्रमुख नागरिकों को पालोना नामक संस्था ने सम्मानित कर उनके प्रति किया आभार प्रकट

नवजात शिशुओं की रक्षा/सेवा में स्वयं को जुटा देनेवाली पालोना नाम की संस्था ने रांची के मोराबादी स्थित डा. राम दयाल मुंडा शोध संस्थान में गत 12 मार्च को संवेदना आभार समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन के माध्यम से इस संस्था ने उन 100 लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की, जिन्होंने किसी न किसी माध्यम से नवजात शिशुओं को बचाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

ऐसे भी पालोना नाम की इस संस्था ने अपने कार्यों और सेवा भाव से बहुत कम समय में पूरे देश में अपनी अलग पहुंचान बनाई हैं, और इसके लिए अगर किसी को श्रेय जाता है तो वो नाम है पालोना की संस्थापिका मोनिका आर्या। इस कार्यक्रम के मुख्य व विशिष्ट अतिथि थे – वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त व भाजपा के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार।

इस आयोजन में ज्योतिबा एवार्ड डा. कोमल यादव और डा. वैशाली निगम, नौशीन एवार्ड रांची की रश्मि, जमशेदपुर के किशोर झा, हैदराबाद की WAIC और नई दिल्ली के डा. सी बेहरा, संबल एवार्ड अर्चना सिन्हा, अर्चना दत्ता, भारती, विश्वनाथ चक्रवर्ती,  दिनेश सिंह, ध्रुव श्रीवास्तव, दीपांकर कर्मकार जी, दयाल साव, ईशा अखौरी, गौतम बख्शी, हरेन ठाकुर, हरीश मिंज, हिमाद्री रमानी, मनोज सिन्हा, निर्मला मिंज, रामानुजन शेखर, राकेश, शर्मिला ठाकुर, सजित मिंज, सपना दास, शिल्पी रमानी, शशि शेखर, तपन दास, उज्जवल घोष, विनोद रंजन को प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त संबल एवार्ड (एसोसिएट्स एंड सपोर्टस) रांची के गणेश रेड्डी, भोपाल के कृपा शंकर, रांची के पीज्यूष, अतुल गेरा और संगीता कुजारा को प्रदान किया गया। सर्टिफिकेट (एसोसिएट्स एंड सपोर्टस) रांची के वेद कुमार, अरविन्द प्रताप, हैदराबाद की वत्सला, नई दिल्ली के नवीन शेलर और इंदौर के पुष्पेन्द्र वैद्य को प्रदान किया गया।

सावित्री एवार्ड रांची के प्रमोद कुमार, आरती कुजूर, प्रभा, आरजू, गौरव पोद्दार और कन्हैया तथा चक्रधरपुर के राहुल गांगुली, गढ़वा के रवि साहू और श्रवण पासवान, गिरिडीह के कल्लू मोहम्मद, जगत पासवान, बनवा खातून, चाईबासा के राजू मुंडा, धनबाद के योगेश निषाद, सोनीपत के रवि दहिया, बलोतरा के नेमिचंद, झज्झर के दीपक और रोहतक के विशाल को प्रदान किया गया।

स्पन्दन एवार्ड भिवानी की मीरा, बासंवाड़ा के महावीर, बाड़मेर के सवाई सेन, बारा के जन ब्रजेश, नई दिल्ली के रवि रणवीरा, दिवाकर वत्स, राजन शर्मा, कोटा के हंसपाल यादव, चुरु के राज कटाला संदवा, रामपुर के अमीर, रेवाड़ी के विनीत राज, कैथल की रीतू सिंगला, सिद्धार्थ नगर के रशीद फारुकी, जौनपुर के अनिल कुमार यादव, हरदोई के शिशिर गौतम, मुरादाबाद के सौरव प्रजापति, सिरसा के भूपेन्द्र पवार, मेरठ के ललित, जमुई के राजेश, देवघर के रजनीश, बोकारो की प्रीति प्रसाद,  गढ़वा के आशीष अग्रवाल, बांका के मनोज उपाध्याय, बक्सर के संजय उपाध्याय, भागलपुर के भास्कर प्रियदर्शी, छपरा के धर्मेन्द्र रस्तोगी, पलामू के नीरज, रांची के वैद्यनाथ, प्रशांत, अनु पोद्दार, कोडरमा के कुंतलेश, धनबाद के राजकुमार, हजारीबाग के उमेश प्रताप, चतरा के धनन्जय तिवारी को प्रदान किया गया।

स्पन्दन एवार्ड प्राप्त करनेवालों में इनके नाम भी शामिल है। भिवानी के सैनी, पंकज, रोहतक की नीलम और संजय शर्मा, नई दिल्ली के अशरफ, मेरठ के नरेन्द्र, लक्खीसराय के विश्वनाथ, पानीपत की किरण मल्लिक, पलवल की अल्पना मित्तल, चंडीगढ़ के वाई एस राणा, नरनौल के देवन्द्र यादव, अम्बाला के दीपकमल शरण, मुरादाबाद के गुलजार, शिवहर के हेमन्त, वाराणसी की निरुपमा, कोशी के अजय कुमार, लखनऊ की नीतू सिंह, प्रयाग के सचिन शुक्ला, उन्नाव की दिव्या अवस्थी, हरदोई के गिरिश द्विवेदी, सारण के विकास कुमार मिश्रा, मथुरा के सौरभ हेमकुमार, मिर्जापुर के बसंत लाल श्रीवास्तव, सारण की श्वेता और सुधीर, कैमुर के देवव्रत, पटना के एस के राजीव, सुपौल के संत सरोज, आरा के राकेश बंटी, गोपालगंज के संजय अभय, जमुई के प्रशांत किशोर, मधेपुरा के ब्रजेश कुमार, रुद्र नारायण यादव और राकेश कुमार, सुपौल के सुमन सौरभ, सहरसा के भास्कर कश्यप, गोड्डा के प्रिंस, गढ़वा के उपेन्द्र, उज्जवल विश्वकर्मा और अभय तिवारी, लोहरदगा के वीरेन्द्र, दुमका के पंचम झा, रांची के सचिन शर्मा, चेतना, ऋषभ आनन्द, राजा चंदन कुणाल, प्रेम, इमरान, सुमित, सैय्यद शरीफ इब्राहिम, चतरा के संजय शर्मा, धनबाद के राजीव, रामगढ़ के संजय और विनीत, देवघर के अजय पाठक, रामगढ़ के प्रतीक सिंह, साहेबगंज के निर्भय ओझा।

विह्स्टल ब्लोअर एवार्ड (मीडिया) गोरखपुर के हरिश्चन्द्र, रांची के फहीम अख्तर, रामगढ़ के अनुज, गुमला के नरेश जायसवाल और गिरिडीह के अमर नाथ सिन्हा को प्रदान किया गया, जबकि साथी एवार्ड देहरादुन के आशीष वर्मा, भिवानी के धर्मेन्द्र यादव, रांची की डा. सुनीता यादव, अमित, प्रशांत और एडवोकेट आरती को प्रदान किया गया।

One thought on “नवजात शिशुओं को बचाने में मुख्य भूमिका निभानेवाले देश के 100 प्रमुख नागरिकों को पालोना नामक संस्था ने सम्मानित कर उनके प्रति किया आभार प्रकट

  • March 14, 2022 at 11:40 pm
    Permalink

    Due to the hard work and efforts of you people, such newborn babies of the society are getting care and protection, due to the fear of the society and the unforeseen circumstances, the mother who gives birth to them abandons them, it is not only providing safe protection to such children. But in future, it will also be a worthwhile effort to stop the incidents of child abandonment, I promise to cooperate with Saidev in this holy work.
    shishir gautam

Comments are closed.