अपनी बात

धनबाद में अम्बेडकर जयंती के साथ-साथ अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स की 25वीं जयंती की भी धूम, मार्शल आर्ट्स महोत्सव 2023 का शुभारंभ

14 अप्रैल को संध्या पांच बजे धनबाद के अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के तत्वाधान में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बीसीसीएल, सीसीएल एवं कोल इंडिया चेयरमैन, विशिष्ट अतिथि ललन चौबे राष्ट्रीय सचिव इंटक, सत्येंद्र कुमार जियाडा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, सोहन बांसफोर समाजसेवी, आलोक प्रकाश जिला सचिव सेवा भारती, वीरेंद्र कुमार रजक वरीय अधिवक्ता धनबाद,  प्रमोद कुमार पीएम सीएचडी द्वारा बाबासाहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ।

इसके बाद संस्था के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बांसफोर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प-गुच्छ प्रदान करते हुए स्वागत किया तथा उनका परिचय उपस्थित गणमान्य जनों से कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अनिल बांसफोर एवं मंच संचालन संस्था के टेक्निकल डायरेक्टर अदनान मुस्तफा कुदूषी ने किया।

अनिल बांसफोर ने उपस्थित जनों को जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स की 25वीं वर्षगांठ भी है। संस्था ने जो सफर सभी के आशीर्वाद से शुरू किया है वह आज इस मुकाम पर पहुंच चुका है कि अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स का नाम देश भर में फैल रहा है।

आगे बोलते हुए अनिल बांसफोर ने कहा आज इस पावन बेला के अवसर पर मैं भव्य मार्शल आर्ट्स खेल महोत्सव 2023 एवं सामाजिक सेवा कार्य का शुभारंभ आप सभी की उपस्थिति में करने की घोषणा करता हूं जिसके लिए मुझे आप सभी के आशीर्वाद की नितांत आवश्यकता है। यह घोषणा सुनते ही उपस्थित खिलाड़ियों एवं अतिथियों ने जोरदार तालियों से इसका समर्थन किया।

इस अवसर पर अमर बाउरी, विकी कुमार, अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के लिम्का बुक रिकॉर्ड धारी सुनील बांसफोर, अमरजीत बांसफोर, मुकेश बांसफोर, फेंसिंग के कृष्णा बांसफोर, रुपेश बांसफोर, कराटे से अखिलेश, नितेश, निकेश, तनुज, दिव्यांशु, शिवम, अमन, दर्पण, बरखा, अंशु, लकी,  कुंदन, निशा, वरुण, अंशु, साहिल, अभिमन्यु, अनुज, अनिकेत, सोहन, आयुष्मान, प्रिंस, राहुल, साहिल, अमित, रोशन, राजा, सागर, राज, आकाश, बापी, ओमी, धीरज आदि की भूमिका सराहनीय रही।