राजनीति

दलित युवक प्रह्लाद की मौत के बाद विधायक इरफान ने कहा, प्रह्लाद की सातों बहनों की शादी कराने की जिम्मेवारी मेरी

आज जामताड़ा के मिझिलाडी देवड़बाड़ी पंचायत में उस वक्त एक बड़ी हादसा हो गई। जब वहां बिजली के एक झूलती तार के चपेट में आने से 18 वर्षीय एक दलित युवक की मौत हो गई। जैसे ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को हादसे की जानकारी मिली, वे आनन फानन मौके पर पहुंच, बिजली विभाग को जमकर लताड़ लगाई, साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना दी, साथ ही अंतिम यात्रा में भी शरीक हुए।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जी ने मौके पर कहा कि लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है और बिजली विभाग मौन बैठा हुआ है। आखिर विभाग सोया हुआ क्यों रहता है? पैसा वसूलने के लिए बिजली विभाग नहीं है। उसका काम लोगों को सेवाएं देना है।

मौके पर परिवार ने बताया कि कई बार बिजली मिस्त्री को सूचना दी गयी लेकिन वह नहीं आया। परिवार इतना गरीब था कि बिजली मिस्त्री को पैसे देने तक का पैसा नहीं था। आखिरकार आज बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से प्रहलाद दास की जान चली ही गई। मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि प्रह्लाद दास की सात बहने हैं।

इस दलित परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है। उनकी जिम्मेदारी मेरी है। आगे विधायक ने उस परिवार को सरकारी लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया, साथ ही विभाग से हर संभव मदद और अपनी ओर से आर्थिक सहायता देने की बात की। इस अवसर पर विधायक इरफान अंसारी ने यह भी कहा कि सातों बेटियों की शादी वे खुद करवायेंगे और आगे भी हर संभव मदद की जाएगी। जितना होगा वे करेंगे। निराश होने की आवश्यकता नहीं है।