अपराध

कृषि मंत्री के बाद, अब BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाए हाथ, सिपाहियों की कर दी पिटाई, मेंस एसोसिएशन गुस्से में

बस अब यहीं बाकी रह गया था, उधर इनके प्रधानमंत्री मैं भी चौकीदार का रट लगा रहे हैं, इनके नेता मैं भी चौकीदार का अपने नाम के साथ नारे चिपका रहे हैं और देखिये इनके भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, ये ड्यूटी पर तैनात भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में लगे सिपाहियों की जमकर पिटाई कर देते हैं।

कुछ दिन पहले ही इनके नेता राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने जिप सदस्य पिंकी कुमारी पर हाथ छोड़ दिया था, जिसकी सर्वत्र आलोचना हुई थी, पर शायद ही इसका असर भाजपाइयों पर पड़ा हो, इन्हें लगता है कि अपना शासन है, उनका कोई क्या बिगाड़ लेगा? इसलिए जो मन आये वो करो, मुख्यमंत्री अपने हैं ही, पुलिस अपनी है ही, सब ठीक हो जायेगा।

बताया जाता है कि भाजपा कार्यालय में गेट खोलने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं की ड्यूटी पर तैनात कुछ सिपाहियों से तूतू, मेमे हो गई थी, जिसका परिणाम यह निकला कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी नहीं देखा कि जिसकी वे पिटाई कर रहे हैं, वे सिपाही/जवान उन्हीं की सुरक्षा में तैनात किये गये हैं, हालांकि मामला अरगोड़ा थाने में दर्ज करा दिया गया है, सिपाही शिव पूजन यादव को काफी चोटें लगी है, वह रिम्स में भर्ती हैं, पर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों पर हाथ छोड़नेवाला भाजपा कार्यकर्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, ये है झारखण्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने झारखण्ड पुलिस की हैसियत।

इसी बीच झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि भाजपा कार्यालय में, वह भी ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों की भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पूरे घटना की पुलिस मेंस एसोसिएशन निन्दा करती है। जिन्होंने भी ऐसी अमर्यादित व्यवहार को जन्म दिया है, वे किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे, पुलिस मेंस एसोसिएशन चाहेगी कि इस वारदात में शामिल सभी लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई हो, ताकि दुबारा कोई इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकें।