DGP एमवी राव के एक बयान ने मीडियाकर्मियों के सारे नशे फाड़ दिये, कहा वो आदमी लाइये, जिसने कहा कि उस पर थूका गया

झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव के एक बयान ने राज्य के प्रमुख अखबारों की नींद उड़ा दी हैं। दरअसल कल रांची से प्रकाशित कई प्रमुख अखबारों ने खबरें छापी कि हिंदपीढ़ी में फिर सफाईकर्मी करने गये लोगों पर कुछ लोगों ने थूक फेंकी। हिंदपीढ़ी के संभ्रांत लोगों का कहना है कि ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं, ये समाचार पूर्णतः झूठ, बेबूनियाद और मनगढ़ंत है।

इन्हीं बातों को लेकर रांची के हिंदपीढ़ी में माहौल गर्म है, हिन्दपीढ़ी के लोग राज्य सरकार, जिला प्रशासन और मीडियाकर्मियों से सवाल पूछ रहे हैं, पर उसका जवाब अभी तक किसी ने नहीं दिया। इधर झारखण्ड मंत्रालय पहुंचे झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव से बातचीत के क्रम में मीडियाकर्मियों ने यही सवाल उठा दिया कि हिंदपीढ़ी में थूक फेंकनेवाले मामले पर वे क्या कहेंगे?

फिर क्या था? झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने बड़ी ही सहजता से मीडियाकर्मियों से पूछ दिया कि भाई आप वो पहले आदमी तो उनके सामने लाये, जो यह कह रहा हो कि उसके उपर थूक फेका गया। कमाल है, ये तो वही बात हुई कि कौआ, नाक (आम तौर पर लोग लोकोक्ति में नाक की जगह कान का प्रयोग करते हैं, चूंकि एमवी राव अहिन्दी भाषी क्षेत्र से आते हैं, इसलिए वे कान की जगह नाक बोल गये) ले गया और लोग अपनी नाक को न देखकर कौआ की ओर भागने लगे।

बात भी सही है, जब अखबारों के पास समाचार हैं तो साक्ष्य भी होगा और जब साक्ष्य हैं तो उसे ज्यादा दिनों तक दबाने से कोई फायदा तो हैं नहीं, झट से झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक तक अपने साक्ष्य प्रस्तुत करनी चाहिए, नहीं तो ज्यादा विलम्ब या साक्ष्य नहीं प्रस्तुत करने पर यही माना जायेगा कि आपने गलत ही समाचार प्रस्तुत किया, अब तो गेंद रांची के प्रमुख अखबारों के संपादकों के पाले में हैं। देखते हैं, कि वे अब इस पर अपनी क्या राय, अखबारों के माध्यम से जनता के बीच प्रस्तुत करते हैं।

One thought on “DGP एमवी राव के एक बयान ने मीडियाकर्मियों के सारे नशे फाड़ दिये, कहा वो आदमी लाइये, जिसने कहा कि उस पर थूका गया

  • April 11, 2020 at 6:35 pm
    Permalink

    Yes,,, जब एमवी राव डीजीपी ने सवाल किया तो सारे मीडिया सकते में आ गए

Comments are closed.