धर्म

धनबाद के कोयलानगर में रामकृष्ण विवेकानंद स्वाध्याय सेवा ट्रस्ट द्वारा योगोत्सव का आयोजन

रामकृष्ण विवेकानंद स्वाध्याय सेवा ट्रस्ट, धनबाद द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम, रांची के निर्देशानुसार मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय के सहयोग से दिनांक 08 मई को प्रात: 06.30 बजे से 08.00 बजे तक कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर में योगोत्सव का आयोजन किया गया। इस योगोत्सव में आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग प्रशिक्षक सुश्री नेहा कपूर द्वारा करवाया गया।

ज्ञात हो कि पूरे झारखंड में एक ही समय पर यह योग अभ्यास कार्यक्रम आयुष मंत्रालय के मार्गदर्शन में आयोजित करवाया गया। योग के प्रचार-प्रसार हेतु गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2025 का 100 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम” के अंतर्गत यह आयोजन किया गया।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक सुश्री नेहा कपूर द्वारा स्ट्रेचिंग, अर्धचक्रासन, पूर्णचक्रासन, भुजंगासन, उत्तानपादासन, ताड़ासन, प्राणायाम, ध्यान आदि का अभ्यास करवाया गया। उन्होने प्रत्येक योगासन को करने का सही तरीका और इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने इस मौके पर मन की एकाग्रता और पवित्रता को बढ़ाने के लिए माँसाहार को त्यागने और पूर्ण शाकाहारी भोजन को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

योगोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों में सचिव बिकेश कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार तिवारी, बिजय कुमार सिन्हा, प्रवीर रॉय, दिलीप कुमार सिंह , विश्वजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। योगासन करने वालों में ऋषिकेष सिंह, राजकिशोर कुमार, अजय कुमार, अमल मंडल समेत लगभग 50 सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सदस्यों ने योग प्रशिक्षिका के प्रति आभार प्रकट किया और जलपान के साथ योगोत्सव का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *