अपराध

टोकलो एवं दलभंगा के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों से दो-दो किलो वजन के 30 आईईडी बरामद, किया गया नष्ट

झारखण्ड पुलिस ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेहरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा एवं अन्य नक्सलियों को अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वसंक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस क्षेत्र में पाया गया।

जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ एवं झारखण्ड जगुआर की टीमों ने एक संयुक्त अभियान दल गठित कर छापेमारी जारी रखी। पुलिस अधीक्षक, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के अनुसार जब चार जुलाई को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई कि भाकपा माओवादियों से जुड़े उग्रवादियों द्वारा टोकलो थाना एवं दलभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में गोला-बारुद छुपाकर सुरक्षा बलों के विरुद्ध उनका अभियान रोकने तथा उन्हें लक्षित कर हानि पहुंचाने के उद्देश्य से रखा गया है।

तभी चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ एवं एसएसबी के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए दिनांक चार जुलाई को टोकलो थाना एवं दलभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगली पहाड़ों में सर्च अभियान शुरु किया गया। संयुक्त अभियान दल द्वारा सर्च अभियान के दौरान चार जुलाई को इन क्षेत्रों से लगभग दो-दो किलोग्राम वजन का 30 आईईडी बरामद कर, उसे नष्ट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *