धर्म

YSS महासचिव स्वामी ईश्वरानन्द गिरि मिले उत्तराखण्ड के CM पुष्कर सिंह धामी से, राज्य में आई बाढ़ से उत्पन्न संकट को देख 25 लाख का चेक सौंपा

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के महासचिव, स्वामी ईश्वरानंद गिरि ने सोमवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में भेंट की। इस अवसर पर स्वामी ईश्वरानंद गिरि ने मुख्यमंत्री धामी को श्री श्री परमहंस योगानन्द जी की आध्यात्मिक धरोहर से संबंधित कुछ ग्रंथ भेंट करने के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 लाख रुपये का चेक भी सौंपा। जिससे उत्तराखण्ड में लगातार हो रही वर्षा के कारण आई बाढ़ की स्थिति में राहत कार्यों में सहायता मिल सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी ईश्वरानन्द गिरि का सम्मान करते हुए उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया और राज्य सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया द्वारा राहत कार्य हेतु दिए गए योगदान के लिए प्रशंसा की व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर योगदा सत्संग आश्रम द्वारहाट के स्वामी धैर्यनन्द भी उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि इन दिनों उत्तराखण्ड विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। ऐसे भी योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया समय-समय पर भारत में आनेवाली प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उत्पन्न होनेवाले मानवीय संकटों के समय खुलकर मानवीय सहायता के लिए कदम बढ़ाता हैं। देश ने योगदा सत्संग सोसाइटी के संन्यासियों की सेवा भावना कोरोनाकाल में भी देखा है। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *