वाह रे दैनिक भास्कर, कायस्थ महासभा को स्वर्ग पहुंचाने और मंत्री से शोक जताने का काम सिर्फ तुम ही कर सकते हो, दूसरा कोई नहीं
रांची से प्रकाशित आज के दैनिक भास्कर के 11वें पृष्ठ में छपे एक समाचार को देखिये। सिंगल कॉलम में छपे इस समाचार के हेडिंग को देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। आप कहेंगे कि ये कैसे हो सकता है? लेकिन दैनिक भास्कर के लिए तो ये सब बायें हाथ का खेल है। ये अखबार व्यक्ति ही नहीं, बल्कि संस्था को भी सदा के लिए मौत की नींद सुला देने का पावर रखता है।
जरा देखिये, इसने सिंगल कॉलम में छपे समाचार की हेडिंग क्या दी है? हेडिंग है – कायस्थ महासभा का निधन, बिहार सरकार के मंत्री रणवीर नंदन ने जताया शोक। मतलब, इस अखबार ने अपने हेडिंग के माध्यम से कायस्थ महासभा का निधन भी करवा दिया और लगे हाथों मंत्री से शोक भी जता दिया।
दैनिक भास्कर के पाठकों के लिए ये न्यूज बड़ा ही रोचक है। क्योंकि जहां मैं रहता हूं। वहां बड़ी संख्या में लोग दैनिक भास्कर लिया करते हैं। इसलिए नहीं कि ये बहुत ही बढ़िया अखबार है। बल्कि इसलिये लेते हैं कि ये समय-समय पर प्लास्टिक के बालटी-टब आदि मुफ्त में दे दिया करता है। कभी-कभी कूपन भी थमा दिया करता है और बिना हर्रे-फिटकरी के इस टाइप का हेडिंग देकर अपने पाठकों का मनोरंजन भी करता है।
जब विद्रोही24 ने एक पाठक से इस हेडिंग के बारे में पूछा तो उक्त पाठक ने बड़े ही मनोरंजक तरीके से जवाब दिया कि नशे में हेडिंग देने का एक अपना अलग ही आनन्द हैं। जरुर जिस उप-संपादक के पास ये समाचार गया होगा, उसने बड़े ही उच्चकोटि का आनन्द प्रदान करनेवाला नशा पान किया होगा और नशे में तो अच्छे-अच्छों से गलतियां हो ही जाती है। इसमें कौन सा बड़ा पाप हो गया। बस इस समाचार को उसी भाव में पढ़ा जाये और आनन्द लिया जाये।
