रांची नगर निगम के वार्ड तीन में समस्याओं का अंबार, रांची सिटीजन फोरम के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने किया संवाद
रांची सिटीजन फोरम आगामी रांची नगर निगम चुनाव में कुल 53 वार्ड से हर वार्ड में एक-एक प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन देगा। यह कहना है रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला का। जो आज वार्ड तीन में लोगों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वार्ड तीन में प्रमुख समस्या हिट एंड रन का है। जिसके कारण कई लोग इसके शिकार हुए। जबकि मोराबादी मैदान लगातार सिकुड़ता जा रहा है, जिसके कारण इसका क्षेत्रफल कम होता जा रहा है।
आज रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में वार्ड-3 स्थित चिरौंदी के सारण कॉलोनी में आयोजित हुई, जिसमें स्थानीय लोगों ने वार्ड 3 के विभिन्न समस्याओं से रांची सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों को अवगत कराया। जैसे कूड़े-कचरे का नियमित उठाव ना होना, पानी की दिक्कत, सुरक्षा का अभाव, बरसात की दिनों में भारी जल जमाव और इस क्षेत्र में खासकर मोराबादी ग्राउंड वाला एरिया में कई शराब की दुकानों के वजह से भारी भीड़भाड़ और अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था के वजह से हिट एंड रन के मामले में लगातार वृद्धि का होना एवं क्षेत्र में स्थित बार इत्यादि के कारण नशेड़ियों का जमावड़ा होना यहां की प्रमुख समस्याएं हैं।
साथ ही मोराबादी मैदान का क्षेत्रफल लगातार कम होता जा रहा है, चाहे अतिक्रमण का मामला हो या कई तरह के निर्माण कार्य लगातार मोराबादी मैदान संकुचित होते जा रहा है। वार्ड-3 एक अच्छा खासा क्षेत्रफल वाला जगह है, जो कि चिरौंदी, बोड़ैया, मोती मस्जिद, करमटोली चौक, लोक गेट नंबर 2 से लेकर मान्या प्लेस, मोराबादी मैदान, इत्यादि क्षेत्रों में फैला हुआ है, जहां विभिन्न अपार्टमेंट, टैगोर हिल, रामकृष्ण मिशन, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी, आर्यभट्ट सभागार, विभिन्न खेल स्टेडियम, पार्क, रेस्टोरेंट, होटल, फूड-पार्क और कई माननीय तथा उच्च पदाधिकारियों का निवास स्थान है। यह वार्ड फिलहाल महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
बैठक में रुपम कुमारी झा, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव रेणुका तिवारी, सहसचिव हरीश नागपाल और वार्ड-3 के स्थानीय संयोजक निशांत चौहान, राजेश कुमार, सहित सुजीत कुमार पांडेय, दिनेश कुमार राय, सरोज कुमार सिंह, मनजीत उपाध्याय, मेनका सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रशांत पोद्दार, आभा सिंह, प्रीति झा, मीनाक्षी शर्मा, अमृत पांडेय, रजनी कुमारी, प्रतिभा सिंह, किरण सिंह, सृष्टि सिंह, रिंकू अग्रवाल, सिंधु बाला, संतोष साहू, रामबाबू शाह, शशि कुमार, आयुष चौहान, आर्यन चंद्रवंशी, आनंद कुमार पांडेय, चेतन सिंह, राजू वर्मा, अनूप सिंह, अभिनव कुमार, संदीप सिंह, उपेंद्र, आभा, मनोज प्रजापति, किरण सिंह, रानी लिंडा, सुषमा सिंह, रीना सिंह, सीमा सिंह, दीपिका भट्टाचार्जी, अविनाश कात्यायन, स्मिता शुक्ला उपस्थित हुए।
