स्थानीय लोगों और व्यवसायियों के दबाव में जमशेदपुर के मानगो फ्लाईओवर का काम रुका, वन वे कर देने से लोगों को आवागमन में दिक्कत, व्यवसाय प्रभावित
मानगो, दाईगुट्टू, न्यू पुरुलिया रोड एवं अन्य इलाकों के स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों के कड़े विरोध के मद्देनजर मंगलवार को मानगो फ्लाइओवर का काम रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों और व्यवसायियों का कहना था कि फ्लाइओवर के निर्माण कार्य से उन्हें कोई एतराज नहीं, लेकिन जिस तरीके से बीते तीन दिनों से फुटपाथी दुकानदारों को जबरिया हटाया जा रहा था, उनका बिजनेस प्रभावित हो रहा था, वह कहीं से ठीक नहीं। लोगों का कहना था कि अगर छोटे व्यवसायी व्यापार नहीं करेंगे तो जीवित कैसे बचेंगे?
जानकारी के अनुसार, फ्लाईओवर निर्माण हेतु मानगो चौक से लेकर गांधी मैदान तक वन वे कर दिया गया था। यह आदेश दिया गया कि इस रुट पर सिर्फ दो पहिया वाहन ही चलेंगे। फोर व्हीलर को दाईगुट्टू और गांधी मैदान होते हुए उलीडीह-बिरसा रोड में डायवर्ट कर दिया गया था। इससे बस्तियों में रहने वाले हजारों लोग खासे प्रभावित हुए।
सुबह साढ़े 8 बजे जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधियों एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं को स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों द्वारा यह सूचना मिली कि सड़क को बंद कर दिया गया है, इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है और समस्त दुकानें भी बंद हो गई हैं।
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, उपेंद्र सिंह मस्तान, विनोद राय, प्रवीण सिंह, आकाश साह, संजय सिंह, मनोज ओझा, विकास साहनी, मनोज गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, विजेंद्र सिंह, भवानी सिंह, मोनू पांडेय, अंकेश श्रीवास्तव, टुनटुन सिंह, राणा सिंह एवं एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह साढ़े 8 बजे मानगो चौक पहुंचे।
वहां व्यवसायियों एवं स्थानीय निवासियों ने उनसे कहा कि मानगो चौक से लेकर बड़ा हनुमान मंदिर तक मेन रोड की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। आने-जाने में जबरदस्त कठिनाई हो रही है। न्यू पुरुलिया रोड को वन वे कर दिया गया है। इससे मानगो बाजार में प्रवेश करने में दिक्कत हो रही है, व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
इस पर एनडीए के कार्यकर्ताओं और सरयू राय के समर्थकों-विधायक जनसुविधा प्रतिनिधियों ने फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी के साइट इंचार्ज नीलेश जाधव को साइट पर बुलाकर बात की। उनसे कहा गया कि जो स्थानीय निवासी मांग कर रहे हैं, उसे पहले पूरा करें। स्थानीय निवासियों की मांग यह थी कि पहले डिमना रोड वाले फ्लाईओवर को तेजी से पूरा करें, फिर उस पर जब आवागमन शुरु हो जाए, तब इस साइड के फ्लाईओवर में हाथ लगाएं। इससे डिमना रोड इलाके का फ्लाइओवर पर लोड शिफ्ट हो जाएगा और लोगों को सहूलियत होगी।
इस पर श्री जाधव सहमत हुए और तत्काल कार्य बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभी वह अपने शीर्ष के अफसरों से आप लोगों की मांग से अवगत कराएंगे, फिर जैसा उधर से निर्देश मिलेगा, आप लोगों को सूचित करेंगे। इसके उपरांत मानगो चौक, आकाशगंगा और गणगौर स्वीट्स के पास जो बैरिकेटिंग की गई थी, उसे हटाया गया। फिर रोड को दोनों तरफ से आवागमन के लिए खोल दिया गया।
