अपराध

राहुल दुबे गिरोह से जुड़े दो अपराधी राजेश पांडेय व कन्हाई दास हथियार व गोलियों के साथ टाटीसिल्वे से गिरफ्तार

दिनांक 26 दिसम्बर की रात्रि में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संगठित गिरोह राहुल दुबे के सदस्य किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल से टाटीसिल्वे के रास्ते रांची जा रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), रांची के निर्देशन व वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रांची के नेतृत्व में नामकुम थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया।

गठित छापामारी दल के द्वारा सिपाही नदी पुल जोरार के पास एंटी क्राइम चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी कम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति टाटीसिल्वे रोड की तरफ से आते हुए दिखाई दिये, जो पुलिस बल को वाहनों की चेकिंग करता हुआ देखकर मोटरसाइकिल की हेड लाइट को बंद कर दिये और अपनी मोटरसाइकिल को पीछे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. राजेश पाण्डेय उर्फ अमरजीत पाण्डेय, उम्र करीब 29 वर्ष, पिता विद्याधर पाण्डेय, सा० हेसाहातु, थाना सोनाहातु, जिला रांची, वर्तमान पता पटियादोन जोरारबस्ती, थाना नामकुम, जिला रांची एवं 2. कन्हाई दास, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता गोविन्द दास, सा० होटलो, थाना सोनाहातु, जिला रांची बताया गया। तत्पश्चात दोनों व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गई।

तलाशी के क्रम में राजेश पाण्डेय उर्फ अमरजीत पाण्डेय के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा गोली, एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल फोन एवं अपाची मोटरसाईकिल संख्या-JH01FM-9889 बरामद हुआ तथा कन्हाई दास के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा गोली, एक पोको कम्पनी का मोबाईल बरामद हुआ। बरामद हथियार की कोई अनुज्ञप्ति छापामारी दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गई। तत्पश्चात उक्त सभी सामग्री को विधिवत जब्ती-सूची बनाकर जब्त किया गया एवं दोनों अपराधियों को अवैध हथियार एवं गोली रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी 1. राजेश पाण्डेय उर्फ अमरजीत पाण्डेय एवं 2. कन्हाई दास के द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि ये लोग संगठित आपराधिक गिरोह, राहुल दुबे के गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और हथियार एवं गोली संगठित आपराधिक गिरोह के सरगना राहुल दुबे उर्फ जय शंकर दुबे 2 सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह 3. तुषार मिश्रा उर्फ सौम्या मिश्रा के द्वारा उपलब्ध कराया गया है तथा सुपारी लेकर फायरिंग करने, रंगदारी की मांग करने हेतु रांची एवं रामगढ़ जिला के कुछ कारोबारियों के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व घर आदि की रेकी इनके द्वारा की गई है तथा हरियाणा से एक शूटर जिसका नाम गगन यादव उर्फ जाटजी, पिता ईश्वर सिंह, ग्राम-शल्खी, थाना-कनीना, जिला-महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) को रामगढ़ के एक कोयला कारोबारी के ऊपर फायरिंग करने के लिए राहुल दूबे गैंग द्वारा रांची बुलाया गया था।

परन्तु सुपारी के लेन-देन की रकम नहीं मिलने के कारण वह वापस हरियाणा चला गया। पूछताछ में इनदोनों ने यह भी बतलाया है कि राहुल दूबे द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार रांची के कुछ व्यवसायियों के घर की रेकी करने एवं रंगदारी की मांग करने रांची जा रहे थे, परन्तु पुलिस बल द्वारा पिस्टल एवं गोली के साथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों के आपराधिक पूर्ववृत के संबंध में छानबीन की जा रही है। साथ ही संगठित गिरोह में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर छापामारी की जा रही है।

इन दोनों के खिलाफ नामकुम थाना कांड सं0-349/25 दिनांक-27.12.25 धारा-111(2) (b)/111(3)/111(4) बी०एन०एस एवं 27 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है। इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर जयदेव कुमार सराक, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार व सहायक अवर निरीक्षक टीपी केशरी की प्रमुख भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *