रांची के सुखदेवनगर थाना से गांजा बिक्री के आरोप में दो अपराधी गिरफ्तार, पलंग में बने बॉक्स से लगभग पौने तीन लाख रुपये भी बरामद
दिनांक एक जनवरी को रात्रि करीब 22:46 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत मधुकम रूगढ़ीगड़ा के पास नुतून लिण्डा के द्वारा घर में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) का अवैध खरीद-बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर, रांची के नियंत्रण में एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर नूतून लिण्डा के मधुकम रूगड़गड़ा स्थित घर पहुंचा और उस घर का विधिवत घेराबंदी किया।
इसी क्रम में पुलिस को देखकर वहां उपस्थित लोग पीछे बाउण्ड्री वाल के तरफ से भागने लगे। इस पर दो व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. नुतून लिण्डा उर्फ मिथुन, उम्र 36 वर्ष, पिता स्व० लक्ष्मण लिण्डा, पता-शास्त्री चौक, मधुकम, रूगड़ीगड़ा थाना सुखदेवनगर, 2. अमन जायसवाल, उम्र 28 वर्ष, पे० अजय जायसवाल, सा०-न्यू मुधकम रोड न०-5, थाना-सुखदेवनगर जिला-रांची बताया।
इसके बाद नुतून लिण्डा उर्फ मिथुन का घर का विधिवत् तलाशी लिया गया तो घर के कमरे से प्लास्टिक में रखा हुआ गांजा करीब 1.052 कि० ग्राम एवं पलंग के नीचे बॉक्स में गांजा बिक्री का कुल नकद 2,71,000/ रूपया बरामद किया गया। इसके बाद दोनों से गांजा के खरीद बिक्री संबंधित वैध कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद आगे पूछताछ करने पर पता चला कि अवैध गांजा का खरीद बिक्री का मुख्य सरगना नन्हकु लिण्डा पिता स्व० लक्ष्मण लिण्डा सा०-शास्त्री चौक, मधुकम रूगड़ीगडा के द्वारा बाहर से लाकर उन दोनों से पुडिया बनाकर लोगों को बेचने का काम करवाता है।
पुलिस को देखकर पीछे बाउण्ड्रीवाल के तरफ से अन्धेरा का फायदा उठाकर भाग गया है और बरामद पैसा के बारे में बताया कि ये गांजा बिक्री का पैसा है। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। और इस संबंध में सुखेदवनगर थाना काण्ड सं0-1/26 दिनांक-01.01.2026 धारा-20 (b) (ii) (B) / 22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। इनके पास से गांजा व नकद राशि के साथ-साथ दो होंडा स्कूटी व मोबाइल भी बरामद किये गये हैं।
