अपराध

कोयला कंपनियों से लेवी वसूली की धमकी देने वाले प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

हजारीबाग जिले में सक्रिय उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर कोयला कंपनियों से लेवी वसूली की धमकी देने वाले दो कुख्यात अपराधी  प्रदीप कुमार गंझु एवं विनय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दिनांक 27.10.2025 को रात्रि लगभग 21.30 बजे पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि केरेडारी थाना (पगार ओ०पी०) क्षेत्र के पचड़ा जंगल में प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के कुछ सदस्य किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से जुटे हैं।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागाँव पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम के पचड़ा जंगल पहुँचने पर तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखे, जो पुलिस बल को देखते ही भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।

फरार अपराधी का नाम बिगा पासवान उर्फ बुढ़उ, पिता-जागेश्वर पासवान, ग्राम-जोरदाग, थाना-केरेडारी (पगार ओ०पी०), जिला-हजारीबाग बताया गया है। इन अपराधियों के पास से पीएलएफआई संगठन के कुल 12 पर्चे एवं एक हस्तलिखित पोस्टर जिसमें धमकी भरे संदेश लिखे थे, तीन एंड्रॉयड मोबाइल सेट, एक राउटर एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल (रजि. नं. JH02AS-8160) बरामद किया गया है।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पूर्व में एनटीपीसी के अंतर्गत कार्यरत एमडीओ कंपनियाँ ऋत्विक, बीजीआर, तथा सीसीएल के चन्द्रगुप्त जीएम को कई बार धमकी भरे कॉल और संदेश भेजकर लेवी की मांग की थी। दिनांक 20/21.09.2025 की रात्रि में उन्होंने पगार थाना क्षेत्र में कंपनियों के क्षेत्रों में पीएलएफआई का धमकी भरा पर्चा भी लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *