तुमडेगी चर्च परिसर लूटकांड का हुआ उद्भेदन, देसी पिस्टल के साथ आठ लुटेरों को पुलिस ने दबोचा
सिमडेगा पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुमडेगी चर्च परिसर में हुए चर्चित लूटकांड और धर्मगुरुओं के साथ मारपीट मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल आठ लुटेरों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। एसपी एम अर्शी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि विगत 01 अक्टूबर को अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुमडेगी चर्च परिसर में हमला करते हुए धर्मगुरुओं के साथ मारपीट करते हुए 350000 रुपए की डकैती की थी। घटना के बाद अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या 26/2025 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने घटना की अनुसंधान शुरू की।
कांड के उद्भेदन के लिए एसपी सिमडेगा के निर्देश पर एसडीपीओ बैजू उरांव और डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें इंस्पेक्टर भिखारी राम सहित सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक, मुफस्सिल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी जलडेगा जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी ठेठईटांगर रमेश कुमार झा, थाना प्रभारी केरसई शशि शंकर सिंह, कोलेबिरा थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह, साइबर सेल के विकास कुमार, अनुसंधान विंग के सोनू पाठक और विनायक पांडेय, सामान्य शाखा के संजीत कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार, सिमल मांझी और तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही।
इस टीम ने घटना के एक-एक तार को जोड़ते हुए घटना में संलिप्त नौ में से आठ लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस को गिरफ्तार लुटेरों सदानंद साहू, संचित साहू, शिवम् कुमार, धनेश्वर राम, सहेंद्र ग्वाला, मुकेश किड़ो, और दिलीप साहू के पास से एक 09 एमएम का पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, एक तलवार, लूटे गए पैसों में से 35359 रुपए, घटना में प्रयुक्त 02 बाइक और 05 मोबाइल मिले हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लुटेरों का पूर्व में कई अपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
एसपी ने बताया कि ये लुटेरे कई दिनों तक चर्च परिसर की रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिए थे। एसपी ने बताया कि यह घटना सिर्फ लूट की नीयत से किया गया था। एसपी ने घटना के उद्भेदन करने वाली टीम को 25000 रुपए की पारितोषिक देने की घोषणा की है। एसपी ने बताया कि बरामद आग्नेयास्त्र के संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज की जा रही है।