अपनी बात

झारखण्ड के सभी 35000 सरकारी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, 32 लाख विद्यार्थियों व एक लाख से अधिक शिक्षकों ने दी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि

गुरुवार 14 अगस्त को झारखंड राज्य के सभी 35,000 सरकारी विद्यालयों में झारखंड आंदोलन के पुरोधा, समाज सुधारक, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद “दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन जी” की पावन स्मृति में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार किया गया।

जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के संघर्षशील जीवन और समाजहित में दिए गए अतुलनीय योगदान से अवगत कराना था। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के एक लाख से अधिक शिक्षक, 32 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य समुदाय से दो लाख से अधिक आम लोग, एसएमसी सदस्य और अभिभावक शामिल हुए।

विद्यालयों में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा स्वर्गीय ‘दिशोम गुरु’ के जीवन पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उनके सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकारों की रक्षा, भूमि सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

विद्यालयों में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर यह संकल्प लिया कि वे दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जीवन में सत्य, न्याय और समाज सेवा के मूल्यों को आत्मसात करेंगे, और एक जागरूक, उत्तरदायी नागरिक के रूप में राष्ट्र और समाज के विकास में सक्रिय योगदान देंगे।

श्रद्धांजलि सभा के बारे में विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन जी का जीवन न केवल राजनीतिक रूप से प्रेरणादायी था, बल्कि उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में झारखंडी अस्मिता, संस्कृति और आदिवासी समाज की उन्नति के लिए संघर्ष किया। उनके विचार आज भी समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर युवाओं को सत्य, सेवा, संघर्ष और समर्पण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *