अपराध

जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारा, हजारीबाग से फरार तीन सजायाफ्ता कैदी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

दिनांक 31.12.2025 को जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारा, हजारीबाग से फरार हुए तीन सजायाफ्ता कैदियों को हजारीबाग पुलिस द्वारा त्वरित एवं सघन कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिला अंतर्गत करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाया गया है। दिनांक 31.12.2025 को सुबह करीब 07:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 31.12.2025 की रात्रि लगभग 01:30 बजे जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारा, हजारीबाग से 03 कैदी फरार हो गए हैं।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा उपायुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर) एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि तीनों सजायाफ्ता बंदी — 1. देवा भुईयों उर्फ देव कुमार भुईयों, 2. राहुल रजवार और 3. जितेन्द्र रवानी, द्वारा वार्ड की खिड़की का रॉड काटकर बेडशीट के सहारे नीचे उतरते हुए आंतरिक दीवार फांदकर बाहरी दीवार के रास्ते फरार होने की घटना को अंजाम दिया गया।

इस संबंध में केन्द्रीय कारा, हजारीबाग के आवेदन के आधार पर लोहसिंघना थाना काण्ड संख्या 196/2025, दिनांक 31.12.2025 दर्ज किया गया। तीनों अभियुक्त क्रमशः 20 वर्ष, 27 वर्ष एवं आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग अमित आनन्द (भा०पु०से०) के नेतृत्व में तीन विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। एक टीम तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्यरत रही।

दूसरी टीम फरार कैदियों के मार्ग का ट्रेल कर रही थी। तीसरी टीम विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थी। अनुसंधान के दौरान यह तथ्य सामने आया कि फरारी के बाद अभियुक्त विभिन्न स्थानों से होते हुए जसीडीह पहुँचे, जहाँ से दिनांक 04.01.2026 को जसीडीह–पुणे एक्सप्रेस ट्रेन से महाराष्ट्र गए। दिनांक 06.01.2026 को सोलापुर जिला अंतर्गत करमाला थाना क्षेत्र के कोरटी स्थित ईंट-भट्ठा से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त धनबाद जिले के रहनेवाले हैं। देवा भुईयों, पिता – शम्भू भूईयों, लोयाबाद थाने के सेंदरा नं. 10, राहुल रजवार, पिता – जगन रजवार, सा. 7, मोदीडीह नयाबाजार, थाना – जोगता और जितेन्द्र रवानी, पिता – जतर रवानी, गोधहर, रवानी बस्ती, थाना – केन्दुआडीह का रहनेवाला है। इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनन्द, पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा, पेलावल अंचल, पुनि विनोद कुमार, थाना प्रभारी बरही, पुअनि निशान्त केरकेट्टा, थाना प्रभारी लोहसिंघना और तकनीकी शाखा की विशेष भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी हजारीबाग जिला स्थित Holding Foreigners Camp, Hazaribag से तीन बंगलादेशी नागरिक फरार हो गये थे, उस समय भी हजारीबाग पुलिस के द्वारा पूरी तत्परता दिखाते हुए तीनों फरार बंगलादेशी नागरिकों को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 02 बंगलादेशी नागरिकों को बगंलादेश के बॉडर से गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *