अपराध

रांची के जयप्रकाश नगर में आठ दिसम्बर को हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, कटिहार से लगभग 60 लाख रुपये के जेवरात बरामद, अभियुक्त राम कुमार यादव व अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

दिनांक आठ दिसम्बर को निलय प्रकाश, पता जयप्रकाश नगर, बूटी मोड़, थाना सदर, जिला रांची अपनी पत्नी के साथ डी.ए.वी. बरियातु के पास स्थित बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा गये थे तथा अपने लॉकर में रखे जेवरात को निकालकर अपने चारपहिया वाहन से घर आ रहे थे, जब वे अपने घर के गेट पर पहुँचे तो उनकी पत्नी जेवर का बैग कंधे में रखे हुए अपने घर का गेट खोलने लगी ताकि उनके पति कार को घर के अन्दर ले जा सके, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अचानक से उनकी पत्नी के कंधे पर लटकाये बैग को झपट कर भाग गये, जिसके पश्चात निलय प्रकाश द्वारा इस घटना की सूचना सदर थाना को दिया गया।

जिस पर सदर थाना काण्ड सं0-596/25, दिनांक 08.12.2025 धारा 304(2)/74/76/126(2) /115(2)/117(2)/109(1)3 (5) BNS मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया। राकेश रंजन, (भा.पु.से.) वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा छिनतई की घटनाओं के संबंध में लगातार दिये जा रहे निर्देश के आलोक में छिनतई के काण्डों को त्वरित उदभेदन हेतु पारस राणा, (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक, नगर रांची के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक, सदर रांची के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

विशेष टीम द्वारा तकनीकी शाखा से लगातार संपर्क में रहकर तकनीकी अनुसंधान के क्रम में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता की आसूचना प्राप्त हुई। जिसके पश्चात पु.नि. सह थाना प्रभारी, सदर थाना के नेतृत्व में एक टीम को आसूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु कटिहार भेजा गया। छामापारी दल के द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से त्वरित कारवाई करते हुए आसूचना के आलोक में ग्राम जुराबगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार (बिहार) स्थित रामकुमार यादव के घर पर दबिश देते हुए घर की तलाशी ली गयी।

घर की तलाशी के दौरान घटना में छिनतई हुए सभी जेवरातों (सोना-425 ग्राम एवं चाँदी 450 ग्राम, जिसका मूल्य करीब 55-60 लाख रूपये) को बरामद किया गया। घटना में संलिप्त अभियुक्त रामकुमार यादव एवं अन्य की पहचान की गयी है, गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *