पुलिस महानिरीक्षक ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
आज पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) – सह- राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी, झारखण्ड की अध्यक्षता में 45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा उप-निर्वाचन, 2025 के सीमावर्ती क्षेत्र यथा-ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिनांक 11.11.2025 को होने वाले 45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा उप-निर्वाचन, 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संयुक्त रूप से अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं नक्सलियों के विरूद्ध सार्थक कार्रवाई करने तथा अवैध शराब / मादक पदार्थ / अवैध आग्नेयास्त्र / अवैध धन के अन्तर्राज्यीय संचरण की रोकथाम तथा अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट स्थापित करने के संबंध में व्यापक रूप से समीक्षा किया गया।
घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र के सीमावर्ती जिला यथा-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिला झारग्राम/पुरुलिया तथा उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती जिला मयूरभंज में विशेष रूप से मिरर चेक पोस्ट सक्रिय करने, अंतर्राज्यीय वांछित अपराधियों / वारंटियों / हिस्ट्रीशीटरों के बारे में संयुक्त रूप से वांछित कार्रवाई करने एवं आसूचना साझा करते हुये सक्रिय अंतर्राज्यीय संगठित अपराध एवं आपराधिक गिरोहों के विरूद्ध संयुक्त कारगर कार्रवाई करने की कार्ययोजना के रूप-रेखा पर उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के पुलिस पदाधिकारियों को सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया।
इस बैठक में झारखण्ड पुलिस की ओर से धनंजय कुमार सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक, चुनाव कोषांग, पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, अश्विनी कुमार सिन्हा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, चुनाव कोषांग, पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड भौतिक रूप से एवं विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुरंजन किस्पोट्टा, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, चाईबासा, पियुष पाण्डेय, वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर, डॉ० सत्यजीत नायक, पुलिस उप-महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र, उड़ीसा/ वरूण गुंटूपल्ली, पुलिस अधीक्षक, मयूरभंज, उड़ीसा / अभिजीत बनर्जी, पुलिस अधीक्षक, पुरूलिया, पश्चिम बंगाल / अरिजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, झाड़ग्राम, पश्चिम बंगाल उपस्थित रहे।