धर्म

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा का सूर्य सप्तमी समारोह सह 49 वां वार्षिक अधिवेशन देवी मंडप रोड स्थित सूर्य मंदिर में धूमधाम से संपन्न

रांची के रातू रोड के देवी मंडप रोड में सरोवर नगर के पास स्थित सूर्य मंदिर में सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने धूमधाम से भगवान भास्कर का प्राक्ट्योत्सव पर्व सूर्य सप्तमी, जिसे अचला सप्तमी, रथ सप्तमी आदि नामों से भी जाना जाता है, धूमधाम से संपन्न किया। इस अवसर पर महासभा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में झारखण्ड के विभिन्न जिलों से आये शाकद्वीपीय विद्वानों का जुटान भी हुआ।

सूर्य सप्तमी के अवसर पर सर्वप्रथम भगवान भास्कर की सामूहिक पूजा-अर्चना, आदित्य हृदय स्रोत का पाठ तथा उसके बाद हवन यज्ञ संपन्न हुआ। उसके बाद भगवान भास्कर की भव्य आरती उतारी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शाकद्वीपीय महिलाएं भी जुटी और इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्गार प्रकट किये। विभिन्न विद्वानों ने सामाजिक जागरुकता कैसे बढ़े, इस पर सर्वाधिक प्रकाश डाला।

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार पुट्टू ने इस अवसर पर संवाददाताओं को बताया कि आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अमिताभ कुमार पांडेय ने की, तथा महासभा को विजयानन्द सरस्वती व आचार्य मिथिलेश कुमार मिश्र जैसे विद्वानों ने भी संबोधित किया, तथा सभी से समाज कैसे आगे बढ़े, विभिन्न समस्याओं का कैसे निराकरण हो, इस पर प्रकाश डाला।

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के दिवाकर मिश्र, उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्र व दिग्विजय पाठक, सह मंत्री इंदु मिश्र व अरविन्द कुमार मिश्र, संगठन मंत्री शशिभूषण मिश्र व कोषाध्यक्ष संजय कुमार पाठक की इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रमुख भूमिका रही। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ विद्वतजनों को सम्मानित भी किया गया तथा महासभा के मंत्री ने वार्षिक प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष ने लेखा प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। इस प्रकार सूर्य सप्तमी समारोह सह महासभा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *