चाईबासा के सिविल सर्जन और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई: हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एच आई वी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही जांच करने के निर्देश देते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी ब्लड बैंक का ऑडिट कराकर पांच दिनों में रिपोर्ट सौंपे। मुख्यमंत्री ने पीड़ित बच्चों के परिवारों को 2 -2 लाख रुपये की सहायता राशि सरकार की तरफ से प्रदान करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री ने चाईबासा में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों का संक्रमित होना पीड़ादायक बताया है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य प्रक्रिया में लचर व्यवस्था किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को संज्ञान लेने को कहा है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का कहना है कि दो दिन पूर्व उनके संज्ञान में ये मामला आया था।
उन्होंने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाईबासा के सिविल सर्जन, एचआईवी यूनिट के प्रभारी चिकित्सक तथा संबंधित टेक्निशियन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले की पूरी जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है।
