VIP MOVEMENT

अपनी बात

शर्मनाक, झारखण्ड में सत्ता व पावर का दुरुपयोग, हेमन्त सोरेन के हेलिकॉप्टर को सिसई जाने से रोका गया

गजब का लोकतंत्र है, गजब का चुनाव है, जब हारने लगो, जनता की नब्ज समझ जाओ,तो अपने विरोधियों को उनकी सभा करने में बाधक बनने का काम करो और बहाना बना दो कि आज प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है, इसलिए आपकी हेलिकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया जायेगा, आपको अपने समयानुसार चुनावी सभा नहीं करने दी जायेगी, यानी चुनावी सभा करने का विशेषाधिकार पहले भाजपा को हैं, उसके बाद ही किसी अन्य दल को।

Read More