MSD

अपनी बात

धोनी के पांव शुभ है, क्रिकेट-मैदान में गये भारत की शान बढ़ गई और कश्मीर में गये तो 370 खत्म

क्रिकेटर धोनी के पांव बहुत ही शुभ हैं, जहां गये भारत की शान बढ़ी, काश ये पांव सेना के साथ कश्मीर में बहुत पहले से कदम मिला रहे होते… तो हमें लगता है कि देशवासियों को ये शुभ समाचार और पहले मिल गई होती। आज पूरा देश खुश है, खुश हो क्यों नहीं, कल वो हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी, जो कल तक आजादी-आजादी चिल्ला रहे थे, उन्हें सही मायनों में पीएम मोदी- गृह मंत्री अमित शाह के जोड़ी ने आजादी दिला दी।

Read More