धर्म

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा रांची के तत्वावधान में 25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा सूर्य सप्तमी (अचला सप्तमी) समारोह

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा रांची के तत्वावधान में 25 तारीख दिन रविवार को माघ मास शुक्ल पक्ष अचला सप्तमी के शुभ अवसर पर रांची देवी मंडप रोड हेसल, सरोवरनगर स्थित सूर्य मंदिर सह भास्कर-भवन में धूमधाम से 49 वां सूर्य सप्तमी समारोह मनाया जाएगा। इस बात की जानकारी विद्रोही 24 को महासभा के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार पुट्टू ने दी।

मनोज कुमार पुट्टू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत, सुबह 9:30 बजे भगवान भास्कर की सामूहिक पूजन-अर्चना, आदित्य ह्रदय स्रोत के पाठ हवन, आरती, भोग वितरण आदि से प्रारंभ होगी। उसके पश्चात सभागत सुबंधुओ का सम्मान, अध्यक्ष संबोधन, मंत्री द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन की प्रस्तुति, कोषाध्यक्ष द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन, वृद्ध पूज्यवरों का सम्मान आदि सम्पन्न किया जाएगा।

इस दौरान महासभा के कार्यक्रम में आये विशेष अतिथि अपने विचार प्रकट करेंगे तथा महासभा के उत्तरोत्तर विकास के लिए महासभा का मार्गदर्शन करेंगे। मनोज कुमार पुट्टू ने विद्रोही24 को बताया कि सूर्य सप्तमी सामान्य दिन नहीं हैं। यह शाकद्वीपीय ब्राह्मणों के अस्तित्व से जुड़ा कार्यक्रम/समारोह हैं। यह भगवान भास्कर के प्राकट्योत्सव का दिन है। इसलिए इस विशेष दिन में सभी शाकद्वीपीयों का एक स्थान पर जुड़ना और भगवान भास्कर का आशीर्वाद प्राप्त करना आवश्यक हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *